PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Tuesday, March 20, 2012

फिरासत उर्फ फिराक़ौत, पुत्र - मेहन्दी हसन, निवासी :- जिला - बदायू, राज्य - उत्तर प्रदेश के न्यायिक हिरासत जिला जेल - बदायू के अन्दर मौत पर शिकायत के सन

दिनांक - 17 मार्च, 2012.

सेवा मे,

श्रीमान अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,

नई दिल्ली – भारत !



विषय :- दिनांक - 02/02/2012 को श्री / सुश्री फिरासत उर्फ फिराक़ौत, पुत्र - मेहन्दी हसन, निवासी :- जिला - बदायू, राज्य - उत्तर प्रदेश के न्यायिक हिरासत जिला जेल - बदायू के अन्दर मौत पर शिकायत के सन्दर्भ मे !



महोदय / महोदया,



आपको उपरोक्त घटना के बारे में Detention Watch “ गिरफ्तारी पर गश्त ” के तहत मानावाधिकार जन निगरानी समिति ( PVCHR ) सूचित करा रहा है कि इस घटित उपरोक्त घटना की हालात के बारे में संदेह है ! इसलिए कानून के राज के तहत जबाबदेही के लिए आवश्यक कार्यवाही जरूरी हैं !



मैं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से अनुरोध करता हू कि इस मामले में हो चुकी जांच पर यदि आवश्यक हो तो न्यायिक जांच गठित कर हस्तक्षेप करें ! यह भी जरूरी है की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा - निर्देशों के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा पालन करने और विधिवत सूचना दिया गया या नही ? मामले मे दोषी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू किया जाना चाहिए !

मृतक के निकट आश्रित को न केवल पर्याप्त रूप से मुआवजा दिया जाना चाहिए, साथ ही साथ प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक – सामाजिक कार्यकर्ता से मनोवैज्ञानिक सहायता देना भी जरूरी है !



धन्यवाद !



भवदीय / भवदीया





( डा0 लेनिन )

निदेशक –

Detention Watch “गिरफ्तारी पर गश्त”

C/O:- मानवाधिकार जन निगरानी समिति (PVCHR)

सा 4/2ए., दौलतपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221002.

ईमेल – lenin@pvchr.asia



Please Visit :-
www.pvchr.asia

www.pvchr.net

www.testimonialtherapy.org

www.detentionwatch.blogspot.in

No comments:

Post a Comment