---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/3/1
Subject: सीतापुर मे पुलिस की पिटाई से युवक मरा !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia
विषय :- सीतापुर मे सकरन थाना के पुलिसकर्मी के पिटाई से एक युवक मरा और दूसरा गम्भीर रूप से घायल होने के सन्दर्भ मे
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद मे सकरन थाना की ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा, जहा तम्बौर थाना के एसो0 व एसओजी पुलिस द्वारा सरताज, पुत्र - सम्मीउल्ला व चचेरे भाई जब्बर, पुत्र - हफीजुल्ला को बेरहमी के साथ पीटा, जिससे जब्बर की मृत्यु हो गयी और दूसरा युवक सरताज गम्भीर रूप से घायल हो गया है. इस सन्दर्भ मे पांच पुलिसकर्मियो को सस्पेंड कर उनके विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है ! कृप्या ईमेल के साथ संलगनक फाईल देंखे !
अत: महोदय से निवेदन है कि मामला को स्वत: संज्ञान मे लेते हुए पीडित परिवार को सुरक्षा के साथ मुआवजा प्रदान कराते हुए मामले मे निष्पक्ष जांच करायी जाय, क्योकि स्थानीय पुलिस द्वारा सम्भावित दोषियो के साथ मिलीभगत का सन्देह है, इसलिए पीडित परिवारो की जान - माल की सुरक्षा प्रदान कराने की कृपा करे !
डा0 लेनिन
(महा सचिव)
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/3/1
Subject: सीतापुर मे पुलिस की पिटाई से युवक मरा !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia
सेवा मे, 01 मार्च, 2012.
अध्यक्ष महोदय,
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत !
विषय :- सीतापुर मे सकरन थाना के पुलिसकर्मी के पिटाई से एक युवक मरा और दूसरा गम्भीर रूप से घायल होने के सन्दर्भ मे
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद मे सकरन थाना की ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा, जहा तम्बौर थाना के एसो0 व एसओजी पुलिस द्वारा सरताज, पुत्र - सम्मीउल्ला व चचेरे भाई जब्बर, पुत्र - हफीजुल्ला को बेरहमी के साथ पीटा, जिससे जब्बर की मृत्यु हो गयी और दूसरा युवक सरताज गम्भीर रूप से घायल हो गया है. इस सन्दर्भ मे पांच पुलिसकर्मियो को सस्पेंड कर उनके विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है ! कृप्या ईमेल के साथ संलगनक फाईल देंखे !
दोनो पीडित ग्राम - गडौसा, थाना - सकरन के रहने वाले है. 18 फरवरी को एक महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई थी, जिसकी शिनाख्त पुत्री - समीउल्ला के रूप मे हुआ था, और मामले मे गांव के ही चार लोंगो के विरूध्द मुकदमा दर्ज किया गया था !
इसी मामले मे मृतिका के दस परिजनो को पूछ्ताछ हेतु सकरन थाने बुलाया गया था, जहा पुलिस पिटाई के कारण एक युवक जब्बर की मौत हो गयी !
अत: महोदय से निवेदन है कि मामला को स्वत: संज्ञान मे लेते हुए पीडित परिवार को सुरक्षा के साथ मुआवजा प्रदान कराते हुए मामले मे निष्पक्ष जांच करायी जाय, क्योकि स्थानीय पुलिस द्वारा सम्भावित दोषियो के साथ मिलीभगत का सन्देह है, इसलिए पीडित परिवारो की जान - माल की सुरक्षा प्रदान कराने की कृपा करे !
डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
Custodial death in Sitapur
No comments:
Post a Comment