PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Friday, March 16, 2012

दिनांक - 03/06/2011 को श्री / सुश्री शकील, निवासी :- जिला - बहराइच, राज्य - उत्तर प्रदेश के पुलिस हिरासत मे मौत पर शिकायत के सन्दर्भ मे !

दिनांक - 01 मार्च, 2012

सेवा मे,

श्रीमान अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,

नई दिल्ली – भारत !



विषय :- दिनांक - 03/06/2011 को श्री / सुश्री शकील, निवासी :- जिला - बहराइच, राज्य - उत्तर प्रदेश के पुलिस हिरासत मे मौत पर शिकायत के सन्दर्भ मे !



महोदय / महोदया,



आपको उपरोक्त घटना के बारे में Detention Watch “ गिरफ्तारी पर गश्त ” के तहत मानावाधिकार जन निगरानी समिति ( PVCHR ) सूचित करा रहा है कि इस घटित उपरोक्त घटना की हालात के बारे में संदेह है ! इसलिए कानून के राज के तहत जबाबदेही के लिए आवश्यक कार्यवाही जरूरी हैं !



मैं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से अनुरोध करता हू कि इस मामले में हो चुकी जांच पर यदि आवश्यक हो तो न्यायिक जांच गठित कर हस्तक्षेप करें ! यह भी जरूरी है की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा - निर्देशों के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा पालन करने और विधिवत सूचना दिया गया या नही ? मामले मे दोषी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू किया जाना चाहिए !

मृतक के निकट आश्रित को न केवल पर्याप्त रूप से मुआवजा दिया जाना चाहिए, साथ ही साथ प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक – सामाजिक कार्यकर्ता से मनोवैज्ञानिक सहायता देना भी जरूरी है !



धन्यवाद !



भवदीय / भवदीया





( श्रुति नागवंशी )

मैनेजिंग ट्र्स्ट्री

Detention Watch “गिरफ्तारी पर गश्त”

C/O:- मानवाधिकार जन निगरानी समिति (PVCHR)

सा 4/2ए., दौलतपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221002.

ईमेल – pvchr@rediffmail.com,


Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com

www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com

No comments:

Post a Comment