PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Monday, March 26, 2012

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सारनाथ थाने के लेढूपुर गांव के मज़दूर इस्माइल की 11 हज़ार वोल्ट करेंट से हुई मौत के सन्दर्भ मे !

26 मार्च, 2012.

सेवा मे,

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानव मधिकार आयोग,

नई दिल्ली - भारत !



विषय - उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सारनाथ थाने के लेढूपुर गांव के मज़दूर इस्माइल की 11 हज़ार वोल्ट करेंट से हुई मौत के सन्दर्भ मे !



महोदय,

हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सारनाथ थाने के लेढूपुर गांव के मज़दूर इस्माइल की 11 हज़ार वोल्ट करेंट से हुई मौत की ओर आकृष्ट कराना चन्हुंगा !



संलगनक :- http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120323a_005190012&ileft=110&itop=449&zoomRatio=274&AN=20120323a_005190012



मज़दूर इस्माइल एक निर्माणाधीन मकान मे काम कर रहा था, तभी लोहे के राड 11 हज़ार वोल्ट के तार से टकराया और मृतक पूरी तरह से झुलस गया, यह निर्माणाधीन मकान गांव के ही कतवारू साव का है !



अत: महोदय से निवेदन है की मामले मे स्वत: संज्ञान लेते हुए पीडित मज़दूर परिवार को उचित मुआवजा प्रदान कराने की कृपा करे !



भवदीय





डा0 लेनिन

महासचिव

PVCHR/JMN.

lenin@pvchr.asia




Please Visit :-
www.pvchr.asia

www.pvchr.net

www.testimonialtherapy.org

www.detentionwatch.blogspot.in

No comments:

Post a Comment