PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Wednesday, July 31, 2013

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

सेवा में,                                                31 जुलाई, 2013

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

महोदय,

      आपको यह अवगत कराना है कि दिलजान पुत्र दुक्खन उम्र 70 वर्ष और उस्मान पुत्र दुक्खन उम्र 75 वर्ष दोनों सगे भाई है | ये सगे भाई दोनों ग्राम – डिगवा, थाना – कसया, जिला कुशीनगर के रहने वाले है | दोनों के बीच कुछ आपसी विवाद चल रहा था जिसके कारण आज सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया | जिससे उस्मान आज 31 जुलाई, 2013 को सुबह 9:00 बजे चौकी कुशीनगर पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तब कुशीनगर चौकी इंचार्ज ने फोन करके दिलजान को भी चौकी पर बुलाया | दिलजान विकलाग है उसके बावजूद उसे तुरन्त चौकी पर बुलवाया | इसके बाद जब दिलजान भी चौकी पर आ गया तब चौकी इंचार्ज ने दोनों बुजुर्ग भाईयो को कुशीनगर चौकी में स्थित अपने आवास में बंद कर दिया | एक ऐसे कमरे में जहाँ पर न तो हवा मिल सके और न ही उजाला है | इसके साथ ही चौकी इंचार्ज किसी से भी उन लोगो को मिलने नहीं दे रहा है |  

      अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कुशीनगर चौकी इंचार्ज द्वारा डी के बसु गाईड लाइन का उल्लंघन करने के बाबत जांच कराई जाय और पीडितो को तुरन्त हस्तक्षेप कराते हुए उनके गैर कानूनी तरीके से बंधन से मुक्त कराया जाय |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर वाराणसी

+91-9935599333

 


 Please visit:
 
 

1 comment:

  1. have you visites Birla Temple in Kushi Nagar?
    This Temple offers accommodation to Hindu and Buddhist tourists at a very reasonable rate.The temple also provides accommodation for Hindu Buddhist tourist on very nominal rates.

    Temple in Kushinagar | places in Kushinagar

    ReplyDelete