सेवा में, 21
अक्टूबर, 2013
श्रीमान् अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई
दिल्ली |
विषयः- वाराणसी जिले के थाना लोहता के रहीमपुर
गाँव के असहाय अल्पसंख्यक महिला के ऊपर अंधविश्वास का आरोप लगाकर दबंग व्यक्ति
द्वारा मारने-पीटने गाली देने व छेड़खानी करने के सन्दर्भ में |
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थिनी रूकसाद बानो
उर्फ रौशन जहाँ पुत्री स्व0 गुलाम हुसैन ग्राम-रहीमपुर, पोस्ट-लोहता, थाना-लोहता, जिला-वाराणसी की मूल निवासिनी है |
प्रार्थिनी निहायत गरीब असहाय बेरोगार जाति की मुस्लिम महिला है | प्रार्थिनी के
परिवार मे प्रार्थिनी के अलावा और कोई नहीं है | प्रार्थिनी अपना भरण-पोषण बहुत
मुश्किल से कर पाती है | प्रार्थिनी को दबंग व्यक्ति कल्लू मोकादम व दो अन्य
व्यक्ति निवासी मौजा धन्नीपुर, पोस्ट-लोहता, थाना-लोहता, जिला-वाराणसी के प्रार्थिनी के घर दिनांक
20.09.2013 को रात में 10:00
बजे शराब के नशे में आये और प्रार्थिनी के साथ अश्लील हरकत करने लगे जब प्रार्थिनी
विरोध की तो लोग उसके ऊपर टोनही को आरोप लगा कर मारने लगे जिससे प्रार्थिनी को
काफी चोंट आयी। प्रार्थिनी अपनी बचाव के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी लेकिन उसका
साथ कोई नहीं दिया वे दबंग व्यक्ति जोर-जबरजस्ती करते हुए प्रार्थिनी को अपने घर
तक लाये और बाले कि मेरी बेटी को टोना की हो उसे ठीक करो नही तो जान से मार देगें।
प्रार्थिनी लोगों का हाथ-पाव जोड़ कर दया अपने को छोड़ने की गहार कर रही थी लेकिन वे
दबंग व्यक्ति को जरा सी रहम नहीं आयी लोग निर्देयता पूर्वक जोर-जबरजस्ती करते हुए
पुनः मारने-पीटने लगे। प्रार्थिनी किसी प्रकार से अपनी जान बचाकर अपने घर आयी।
प्रार्थिनी की देख-रेख करने वाला कोई नहीं है। प्रार्थिनी भूखमरी के कगार पर खड़ी
है। प्रार्थिनी दूसरे दिन लोहता थाने गयी वहाँ दबंग व्यक्ति के खिलाफ धारा 323,504,506 आई.पी.सी के तहत मुकदमा दर्ज करायी।
अभियुक्त के खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी।
अतः श्रीमान जी विनम्र निवेदन है कि
प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए उसके भरण-पोषण व पुर्नवासन
हेतू आर्थिक सहयोग धनराशि प्रदान करने की कृपा करें। तथा दबंग व्यक्ति के खिलाफ
कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। ताकि न्याय हो।
भवदीय
डा0 लेनिन
(महासचिव)
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,
+91-9935599333
Please visit:
No comments:
Post a Comment