2 अक्टूबर, 2013
सेवा में,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली।
विषय:- उत्तर प्रदेश के जिला-अलीगढ़, थाना-देहलीगेट में एक युवक के घर नशीला पदार्थ पिलाकर लाखों की चोरी व बृद्ध महिला के ह्त्या के सम्बंधित प्रकरण को पुलिस को अवगत कराने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही न होने के सम्बंध में।
महोदय,
आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि पीडित अब्दुल जमील उम्र-58 वर्ष पुत्र-स्व0 अब्दुल कलीम उत्तर प्रदेश में जिला-अलीगढ़, थाना-शाहजमाल के गली न0-3 तेलीपाडा का निवासी है। दिनांक 26 अप्रैल, 2013 को पीडित की पत्नी अम्बूल बेगम व बच्चों सहित अपने साले मो0 इस्लाम की शादी में खंदौली, अमरा गया था। घर में पीडित का एक 18 वर्षीय पुत्र-कासिम व बुढी माँ जहूरन उम्र-80 वर्ष थे। 28 अप्रैल, 2013 की रात पीडित का पुत्र कासिम अपने दोस्तों शरिफ पुत्र-गुलजार, फरमान पुत्र-आबिद अली निवासी तेलीपाडा, वसीम पुत्र-नामालुम आदि के साथ रात में फिल्म देख रहा था। जिसमें फरमान रात में दुध लाकर सभी को पिलया दुध में नशीला पदार्थ होने के कारण सभी बेसुध सो गये परन्तु पीडित की माँ दुध नही पी थी अतः वह सामान्य अवस्था में ही सोई हुई थी।
उसी रात को पीडित को उसकी माँ की हत्या कर चोरी की खबर मिली। पीडित आकर देखा तो उसकी माँ के हाथ-पैर चौकी में बंधे थे व मुँह व नाक पर डुपट्टे से बांधा गया था और वह मृत्यवस्था में पड़ी थी | इस मामले को देख हत्या कर लूटपाट की वारदात साथ दिखाई पड़ रही थी । इस संदिग्ध मौत के बारे में कुछ स्पष्ट कर पाना अत्यन्त मुश्किल हो गया हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन को गम्भीरतापूर्वक मामले की छानबीन कर वृद्ध के मृत्यु के रहस्य का पर्दाफाश करके अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हेतु आदेश देने की कृपा करें | आज तक पुलिस द्वारा इस मामले में कोइ भी खुलासा नहीं किया गया और न ही किसी की गिरफ्तारी की गयी |
संलग्नक :
1. FIR की छाया प्रति |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव,
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,
+91-9935599333
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment