PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Wednesday, July 31, 2013

उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से 10 वर्षीय बालक की करेंट लगाने से मौत के सम्बन्ध में |

सेवा में,                                                1 अगस्त, 2013

माननीय प्रधानमंत्री महोदय,

भारत सरकार,

नई दिल्ली | 

विषय : उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से 10 वर्षीय बालक की करेंट लगाने से मौत के सम्बन्ध में |

महोदय,

अलीगढ़ जिले के क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ गली आठ निवासी वाशिद अली का दस वर्षीय बेटा शाहनवाज कक्षा दो का छात्र था। गली नंबर सात में उसका स्कूल है। रोजाना की भांति वह बुधवार की सुबह स्कूल जा रहा था। गली में बारिश के चलते पानी भर गया था | विद्युत पोल से पानी में करंट दौड़ रहा था। इस बात से अंजान बच्चा पानी में होकर गुजरने लगा । तभी करंट ने उसे चपेट में ले लिया। बच्चे की चीख सुनकर घरों से निकले लोगों ने उसे बाहर निकाला और मेडिकल कालेज ले गए। लेकिन यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरतने ले लिए जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का आदेश दे साथ ही मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कृपा करे |

संलग्नक :

1.       http://www.jagran.com//uttar-pradesh/aligarh-city-10612496.html

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333 



 Please visit:
 
 

उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से 10 वर्षीय बालक की करेंट लगाने से मौत के सम्बन्ध में |

सेवा में,                                                1 अगस्त, 2013

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तर-प्रदेश सरकार,

लखनऊ | 

विषय : उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से 10 वर्षीय बालक की करेंट लगाने से मौत के सम्बन्ध में |

महोदय,

अलीगढ़ जिले के क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ गली आठ निवासी वाशिद अली का दस वर्षीय बेटा शाहनवाज कक्षा दो का छात्र था। गली नंबर सात में उसका स्कूल है। रोजाना की भांति वह बुधवार की सुबह स्कूल जा रहा था। गली में बारिश के चलते पानी भर गया था | विद्युत पोल से पानी में करंट दौड़ रहा था। इस बात से अंजान बच्चा पानी में होकर गुजरने लगा । तभी करंट ने उसे चपेट में ले लिया। बच्चे की चीख सुनकर घरों से निकले लोगों ने उसे बाहर निकाला और मेडिकल कालेज ले गए। लेकिन यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरतने ले लिए जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का आदेश दे साथ ही मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कृपा करे |

संलग्नक :

1.       http://www.jagran.com//uttar-pradesh/aligarh-city-10612496.html

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333 



 Please visit:
 
 

उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से 10 वर्षीय बालक की करेंट लगाने से मौत के सम्बन्ध में |

सेवा में,                                                            1 अगस्त, 2013

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली

विषय : उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से 10 वर्षीय बालक की करेंट लगाने से मौत के सम्बन्ध में |

महोदय,

अलीगढ़ जिले के क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ गली आठ निवासी वाशिद अली का दस वर्षीय बेटा शाहनवाज कक्षा दो का छात्र था। गली नंबर सात में उसका स्कूल है। रोजाना की भांति वह बुधवार की सुबह स्कूल जा रहा था। गली में बारिश के चलते पानी भर गया था | विद्युत पोल से पानी में करंट दौड़ रहा था। इस बात से अंजान बच्चा पानी में होकर गुजरने लगा । तभी करंट ने उसे चपेट में ले लिया। बच्चे की चीख सुनकर घरों से निकले लोगों ने उसे बाहर निकाला और मेडिकल कालेज ले गए। लेकिन यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरतने ले लिए जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का आदेश दे साथ ही मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कृपा करे |

संलग्नक :

1.       http://www.jagran.com//uttar-pradesh/aligarh-city-10612496.html

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333 



 Please visit:
 
 

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

सेवा में,                                                31 जुलाई, 2013

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,

कुशीनगर,

उत्तर-प्रदेश |


विषय : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

महोदय,

      आपको यह अवगत कराना है कि दिलजान पुत्र दुक्खन उम्र 70 वर्ष और उस्मान पुत्र दुक्खन उम्र 75 वर्ष दोनों सगे भाई है | ये सगे भाई दोनों ग्राम – डिगवा, थाना – कसया, जिला कुशीनगर के रहने वाले है | दोनों के बीच कुछ आपसी विवाद चल रहा था जिसके कारण आज सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया | जिससे उस्मान आज 31 जुलाई, 2013 को सुबह 9:00 बजे चौकी कुशीनगर पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तब कुशीनगर चौकी इंचार्ज ने फोन करके दिलजान को भी चौकी पर बुलाया | दिलजान विकलाग है उसके बावजूद उसे तुरन्त चौकी पर बुलवाया | इसके बाद जब दिलजान भी चौकी पर आ गया तब चौकी इंचार्ज ने दोनों बुजुर्ग भाईयो को कुशीनगर चौकी में स्थित अपने आवास में बंद कर दिया | एक ऐसे कमरे में जहाँ पर न तो हवा मिल सके और न ही उजाला है | इसके साथ ही चौकी इंचार्ज किसी से भी उन लोगो को मिलने नहीं दे रहा है |  

      अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कुशीनगर चौकी इंचार्ज द्वारा डी के बसु गाईड लाइन का उल्लंघन करने के बाबत जांच कराई जाय और पीडितो को तुरन्त हस्तक्षेप कराते हुए उनके गैर कानूनी तरीके से बंधन से मुक्त कराया जाय |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर वाराणसी

+91-9935599333

 


 Please visit:
 


उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

सेवा में,                                                31 जुलाई, 2013

माननीय प्रधानमंत्री महोदय,

भारत सरकार,

नई दिल्ली |


विषय : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

महोदय,

      आपको यह अवगत कराना है कि दिलजान पुत्र दुक्खन उम्र 70 वर्ष और उस्मान पुत्र दुक्खन उम्र 75 वर्ष दोनों सगे भाई है | ये सगे भाई दोनों ग्राम – डिगवा, थाना – कसया, जिला कुशीनगर के रहने वाले है | दोनों के बीच कुछ आपसी विवाद चल रहा था जिसके कारण आज सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया | जिससे उस्मान आज 31 जुलाई, 2013 को सुबह 9:00 बजे चौकी कुशीनगर पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तब कुशीनगर चौकी इंचार्ज ने फोन करके दिलजान को भी चौकी पर बुलाया | दिलजान विकलाग है उसके बावजूद उसे तुरन्त चौकी पर बुलवाया | इसके बाद जब दिलजान भी चौकी पर आ गया तब चौकी इंचार्ज ने दोनों बुजुर्ग भाईयो को कुशीनगर चौकी में स्थित अपने आवास में बंद कर दिया | एक ऐसे कमरे में जहाँ पर न तो हवा मिल सके और न ही उजाला है | इसके साथ ही चौकी इंचार्ज किसी से भी उन लोगो को मिलने नहीं दे रहा है |  

      अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कुशीनगर चौकी इंचार्ज द्वारा डी के बसु गाईड लाइन का उल्लंघन करने के बाबत जांच कराई जाय और पीडितो को तुरन्त हस्तक्षेप कराते हुए उनके गैर कानूनी तरीके से बंधन से मुक्त कराया जाय |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर वाराणसी

+91-9935599333

 


 Please visit:
 

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

सेवा में,                                                31 जुलाई, 2013

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तर प्रदेश सरकार,

लखनऊ |


विषय : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

महोदय,

      आपको यह अवगत कराना है कि दिलजान पुत्र दुक्खन उम्र 70 वर्ष और उस्मान पुत्र दुक्खन उम्र 75 वर्ष दोनों सगे भाई है | ये सगे भाई दोनों ग्राम – डिगवा, थाना – कसया, जिला कुशीनगर के रहने वाले है | दोनों के बीच कुछ आपसी विवाद चल रहा था जिसके कारण आज सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया | जिससे उस्मान आज 31 जुलाई, 2013 को सुबह 9:00 बजे चौकी कुशीनगर पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तब कुशीनगर चौकी इंचार्ज ने फोन करके दिलजान को भी चौकी पर बुलाया | दिलजान विकलाग है उसके बावजूद उसे तुरन्त चौकी पर बुलवाया | इसके बाद जब दिलजान भी चौकी पर आ गया तब चौकी इंचार्ज ने दोनों बुजुर्ग भाईयो को कुशीनगर चौकी में स्थित अपने आवास में बंद कर दिया | एक ऐसे कमरे में जहाँ पर न तो हवा मिल सके और न ही उजाला है | इसके साथ ही चौकी इंचार्ज किसी से भी उन लोगो को मिलने नहीं दे रहा है |  

      अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कुशीनगर चौकी इंचार्ज द्वारा डी के बसु गाईड लाइन का उल्लंघन करने के बाबत जांच कराई जाय और पीडितो को तुरन्त हस्तक्षेप कराते हुए उनके गैर कानूनी तरीके से बंधन से मुक्त कराया जाय |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर वाराणसी

+91-9935599333

 


 Please visit:
 

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

सेवा में,                                                31 जुलाई, 2013

श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय,

उत्तर प्रदेश,

लखनऊ |


विषय : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

महोदय,

      आपको यह अवगत कराना है कि दिलजान पुत्र दुक्खन उम्र 70 वर्ष और उस्मान पुत्र दुक्खन उम्र 75 वर्ष दोनों सगे भाई है | ये सगे भाई दोनों ग्राम – डिगवा, थाना – कसया, जिला कुशीनगर के रहने वाले है | दोनों के बीच कुछ आपसी विवाद चल रहा था जिसके कारण आज सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया | जिससे उस्मान आज 31 जुलाई, 2013 को सुबह 9:00 बजे चौकी कुशीनगर पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तब कुशीनगर चौकी इंचार्ज ने फोन करके दिलजान को भी चौकी पर बुलाया | दिलजान विकलाग है उसके बावजूद उसे तुरन्त चौकी पर बुलवाया | इसके बाद जब दिलजान भी चौकी पर आ गया तब चौकी इंचार्ज ने दोनों बुजुर्ग भाईयो को कुशीनगर चौकी में स्थित अपने आवास में बंद कर दिया | एक ऐसे कमरे में जहाँ पर न तो हवा मिल सके और न ही उजाला है | इसके साथ ही चौकी इंचार्ज किसी से भी उन लोगो को मिलने नहीं दे रहा है |  

      अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कुशीनगर चौकी इंचार्ज द्वारा डी के बसु गाईड लाइन का उल्लंघन करने के बाबत जांच कराई जाय और पीडितो को तुरन्त हस्तक्षेप कराते हुए उनके गैर कानूनी तरीके से बंधन से मुक्त कराया जाय |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर वाराणसी

+91-9935599333

 


 Please visit:
 

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

सेवा में,                                                31 जुलाई, 2013

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुशीनगर चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा दो व्यक्तियों को गैर कानूनी तरीके से अपने आवास पर बंधक बनाए जाने के सम्बन्ध में |

महोदय,

      आपको यह अवगत कराना है कि दिलजान पुत्र दुक्खन उम्र 70 वर्ष और उस्मान पुत्र दुक्खन उम्र 75 वर्ष दोनों सगे भाई है | ये सगे भाई दोनों ग्राम – डिगवा, थाना – कसया, जिला कुशीनगर के रहने वाले है | दोनों के बीच कुछ आपसी विवाद चल रहा था जिसके कारण आज सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया | जिससे उस्मान आज 31 जुलाई, 2013 को सुबह 9:00 बजे चौकी कुशीनगर पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तब कुशीनगर चौकी इंचार्ज ने फोन करके दिलजान को भी चौकी पर बुलाया | दिलजान विकलाग है उसके बावजूद उसे तुरन्त चौकी पर बुलवाया | इसके बाद जब दिलजान भी चौकी पर आ गया तब चौकी इंचार्ज ने दोनों बुजुर्ग भाईयो को कुशीनगर चौकी में स्थित अपने आवास में बंद कर दिया | एक ऐसे कमरे में जहाँ पर न तो हवा मिल सके और न ही उजाला है | इसके साथ ही चौकी इंचार्ज किसी से भी उन लोगो को मिलने नहीं दे रहा है |  

      अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कुशीनगर चौकी इंचार्ज द्वारा डी के बसु गाईड लाइन का उल्लंघन करने के बाबत जांच कराई जाय और पीडितो को तुरन्त हस्तक्षेप कराते हुए उनके गैर कानूनी तरीके से बंधन से मुक्त कराया जाय |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर वाराणसी

+91-9935599333

 


 Please visit:
 
 

Friday, July 19, 2013

WEAVING DREAMS, LIVING IN NIGHTMARE: SITUATION OF BANARASI SAREE WEAVING SECTOR OF VARANASI

The present paper looks into the situational analysis of weavers of Banarasi saree, Varanasi, Uttar Pradesh. The life of weavers is characterized by abject poverty, chronic malnutrition, varied health hazards and even hunger deaths and suicides. In-put cost is unbearable for many and profit is taken by middlemen. Globalization has severely affected economically vulnerable small weavers pushing them below poverty line. State machinery is apathetic and whatever schemes and programmes exist, fail to do any good to weavers who are battling hard to keep this one of the finest legacies of Indian culture alive. Situation of women and children is worse. Women are engaged in mundane work of thread-cutting, zari-filling and the like and are paid merely Rs.10-15 per day for 12-16 hours of work. Children are denied schooling to speed up saree-production. Suggestive interventions are highlighted in the paper.

नशे में धुत दरोगा और सिपाहियों ने मोहम्मद अली के ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर, थाना-कुन्दरकी, जिला-मुरादाबाद के ईंट भट्टे पर भोर में घुसकर मजदूरों को मारने व महिला से छेड़छाड़ करने के सन्दर्भ में |

सेवा में,                                                  19 जुलाई, 2013

मानीय प्रधानमंत्री महोदय,

भारत सरकार,

नई दिल्ली |

 

विषय : नशे में धुत दरोगा और सिपाहियों ने मोहम्मद अली के ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर, थाना-कुन्दरकी, जिला-मुरादाबाद के ईंट भट्टे पर भोर में घुसकर मजदूरों को मारने व महिला से छेड़छाड़ करने के सन्दर्भ में |


महोदय,

            आपको यह अवगत कराना है कि ग्राम मिलक सीकरी निवासी मोहम्मद अली पुत्र हाजी मुन्नन थाना कुन्दरकी, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद का ईंट भट्टा ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर में स्थित है | दिनांक 23 मई, 2013 को को भोर में करीब 3:00 बजे थाना कुन्दरकी इंचार्ज अनिल कुमार मिश्रा व कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार व अन्य तीन कांस्टेबल के साथ मोहम्मद अली के ईंट भट्टे पर पहुंचे | सभी पुलिस कर्मी नशे में बुरी तरह धुत थे | सभी पुलिसकर्मी भट्टे में बने कार्यालय में घुस गए | उस कार्यालय में उस समय भट्टे का चौकीदार फुरकान अपनी पत्नी फूलजहां के साथ सो रहा था | पुलिस वालो ने कार्यालय में घुसते ही फुरकान को उठा लिया और गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे, जब फुरकान की पत्नी फूलजहां ने गाली देने से मना किया तो उसके साथ अभद्रता करने लगे और उसे भी गंदी-गंदी गाली देने लगे | फुरकान को दो पुलिस वालो ने पकड़ लिया और दो पुलिस वाले उसकी टांगो पर बेंत से मारने लगे | यह देखकर भट्टे पर काम करने वाले अन्य तीन मजदूर इल्यास, सायं अली और शाकिर ने भी पुलिस की इस पिटाई का विरोध किया तो पुलिस वालो ने इन तीनो को भी पकड़कर इनकी टांगो पर भी बेंत से मारने लगे | काफी देर तक इन चारो को मारने के बाद पुलिस वालो ने उन्हें जीप में डालकर थाना कुन्दरकी ले जाने लगे | तभी एक मजदूर ने फोन से इस घटना की सूचना भट्टे के मालिक को दी और पुलिस वाले से बोला कि मालिक से बात करले इस पर पुलिस वाले ने फुरकान के हाथ पर इतनी जोर से डंडा मारा कि मोबाईल गिर गया | मोबैल उठाकर एस आई अनिल कुमार मिश्रा ने भट्टा मालिक को भी गंदी-गंदी गालिया दी | पुलिस वालो इन उन चारो मजदूरों को कुन्दरकी थाने से पहले ही एक बाग़ के पास घायल अवस्था में फेक दिया |

इसके बाद भट्टा मालिक 10-15 अन्य मजदूरों को लेकर वहां पहुँचा और उन सभी को लेकर थाना कुन्दरकी पहुँचा तो थाने में उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी | जिसपर भट्टा मालिक के साथ आये अन्य मजदूरों ने हंगामा करने लगे जिस पर सी ओ सी पी सिंह वहा पहुचकर मजदूरों की समस्या सुनी तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया | लेकिन पुलिस ने कोइ कार्यवाही नहीं की | पुरे दिन उन मजदूरों को थाने में ही बैठाए रखा | न ही उन लोगो का मेडिकल करवाया और न ही रिपोर्ट दर्ज की |

अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कराते हुए न्यायोचित कदम उठाये और घायल मजदूरों को मुआवजा दिलाया जाय |


संलग्नक :

1.      थानाध्यक्ष महोदय को दी गयी शिकायत की कापी |

2.      अखबार में छपी खबर की छाया प्रति |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगारानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333 



 Please visit:
 


नशे में धुत दरोगा और सिपाहियों ने मोहम्मद अली के ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर, थाना-कुन्दरकी, जिला-मुरादाबाद के ईंट भट्टे पर भोर में घुसकर मजदूरों को मारने व महिला से छेड़छाड़ करने के सन्दर्भ में |

सेवा में,                                                  19 जुलाई, 2013

मानीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तर-प्रदेश सरकार,

लखनऊ

 

विषय : नशे में धुत दरोगा और सिपाहियों ने मोहम्मद अली के ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर, थाना-कुन्दरकी, जिला-मुरादाबाद के ईंट भट्टे पर भोर में घुसकर मजदूरों को मारने व महिला से छेड़छाड़ करने के सन्दर्भ में |


महोदय,

            आपको यह अवगत कराना है कि ग्राम मिलक सीकरी निवासी मोहम्मद अली पुत्र हाजी मुन्नन थाना कुन्दरकी, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद का ईंट भट्टा ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर में स्थित है | दिनांक 23 मई, 2013 को को भोर में करीब 3:00 बजे थाना कुन्दरकी इंचार्ज अनिल कुमार मिश्रा व कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार व अन्य तीन कांस्टेबल के साथ मोहम्मद अली के ईंट भट्टे पर पहुंचे | सभी पुलिस कर्मी नशे में बुरी तरह धुत थे | सभी पुलिसकर्मी भट्टे में बने कार्यालय में घुस गए | उस कार्यालय में उस समय भट्टे का चौकीदार फुरकान अपनी पत्नी फूलजहां के साथ सो रहा था | पुलिस वालो ने कार्यालय में घुसते ही फुरकान को उठा लिया और गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे, जब फुरकान की पत्नी फूलजहां ने गाली देने से मना किया तो उसके साथ अभद्रता करने लगे और उसे भी गंदी-गंदी गाली देने लगे | फुरकान को दो पुलिस वालो ने पकड़ लिया और दो पुलिस वाले उसकी टांगो पर बेंत से मारने लगे | यह देखकर भट्टे पर काम करने वाले अन्य तीन मजदूर इल्यास, सायं अली और शाकिर ने भी पुलिस की इस पिटाई का विरोध किया तो पुलिस वालो ने इन तीनो को भी पकड़कर इनकी टांगो पर भी बेंत से मारने लगे | काफी देर तक इन चारो को मारने के बाद पुलिस वालो ने उन्हें जीप में डालकर थाना कुन्दरकी ले जाने लगे | तभी एक मजदूर ने फोन से इस घटना की सूचना भट्टे के मालिक को दी और पुलिस वाले से बोला कि मालिक से बात करले इस पर पुलिस वाले ने फुरकान के हाथ पर इतनी जोर से डंडा मारा कि मोबाईल गिर गया | मोबैल उठाकर एस आई अनिल कुमार मिश्रा ने भट्टा मालिक को भी गंदी-गंदी गालिया दी | पुलिस वालो इन उन चारो मजदूरों को कुन्दरकी थाने से पहले ही एक बाग़ के पास घायल अवस्था में फेक दिया |

इसके बाद भट्टा मालिक 10-15 अन्य मजदूरों को लेकर वहां पहुँचा और उन सभी को लेकर थाना कुन्दरकी पहुँचा तो थाने में उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी | जिसपर भट्टा मालिक के साथ आये अन्य मजदूरों ने हंगामा करने लगे जिस पर सी ओ सी पी सिंह वहा पहुचकर मजदूरों की समस्या सुनी तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया | लेकिन पुलिस ने कोइ कार्यवाही नहीं की | पुरे दिन उन मजदूरों को थाने में ही बैठाए रखा | न ही उन लोगो का मेडिकल करवाया और न ही रिपोर्ट दर्ज की |

अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कराते हुए न्यायोचित कदम उठाये और घायल मजदूरों को मुआवजा दिलाया जाय |


संलग्नक :

1.      थानाध्यक्ष महोदय को दी गयी शिकायत की कापी |

2.      अखबार में छपी खबर की छाया प्रति |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगारानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333 



 Please visit:
 

नशे में धुत दरोगा और सिपाहियों ने मोहम्मद अली के ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर, थाना-कुन्दरकी, जिला-मुरादाबाद के ईंट भट्टे पर भोर में घुसकर मजदूरों को मारने व महिला से छेड़छाड़ करने के सन्दर्भ में |

सेवा में,                                                  19 जुलाई, 2013

श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय,

उत्तर-प्रदेश

 

विषय : नशे में धुत दरोगा और सिपाहियों ने मोहम्मद अली के ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर, थाना-कुन्दरकी, जिला-मुरादाबाद के ईंट भट्टे पर भोर में घुसकर मजदूरों को मारने व महिला से छेड़छाड़ करने के सन्दर्भ में |


महोदय,

            आपको यह अवगत कराना है कि ग्राम मिलक सीकरी निवासी मोहम्मद अली पुत्र हाजी मुन्नन थाना कुन्दरकी, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद का ईंट भट्टा ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर में स्थित है | दिनांक 23 मई, 2013 को को भोर में करीब 3:00 बजे थाना कुन्दरकी इंचार्ज अनिल कुमार मिश्रा व कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार व अन्य तीन कांस्टेबल के साथ मोहम्मद अली के ईंट भट्टे पर पहुंचे | सभी पुलिस कर्मी नशे में बुरी तरह धुत थे | सभी पुलिसकर्मी भट्टे में बने कार्यालय में घुस गए | उस कार्यालय में उस समय भट्टे का चौकीदार फुरकान अपनी पत्नी फूलजहां के साथ सो रहा था | पुलिस वालो ने कार्यालय में घुसते ही फुरकान को उठा लिया और गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे, जब फुरकान की पत्नी फूलजहां ने गाली देने से मना किया तो उसके साथ अभद्रता करने लगे और उसे भी गंदी-गंदी गाली देने लगे | फुरकान को दो पुलिस वालो ने पकड़ लिया और दो पुलिस वाले उसकी टांगो पर बेंत से मारने लगे | यह देखकर भट्टे पर काम करने वाले अन्य तीन मजदूर इल्यास, सायं अली और शाकिर ने भी पुलिस की इस पिटाई का विरोध किया तो पुलिस वालो ने इन तीनो को भी पकड़कर इनकी टांगो पर भी बेंत से मारने लगे | काफी देर तक इन चारो को मारने के बाद पुलिस वालो ने उन्हें जीप में डालकर थाना कुन्दरकी ले जाने लगे | तभी एक मजदूर ने फोन से इस घटना की सूचना भट्टे के मालिक को दी और पुलिस वाले से बोला कि मालिक से बात करले इस पर पुलिस वाले ने फुरकान के हाथ पर इतनी जोर से डंडा मारा कि मोबाईल गिर गया | मोबैल उठाकर एस आई अनिल कुमार मिश्रा ने भट्टा मालिक को भी गंदी-गंदी गालिया दी | पुलिस वालो इन उन चारो मजदूरों को कुन्दरकी थाने से पहले ही एक बाग़ के पास घायल अवस्था में फेक दिया |

इसके बाद भट्टा मालिक 10-15 अन्य मजदूरों को लेकर वहां पहुँचा और उन सभी को लेकर थाना कुन्दरकी पहुँचा तो थाने में उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी | जिसपर भट्टा मालिक के साथ आये अन्य मजदूरों ने हंगामा करने लगे जिस पर सी ओ सी पी सिंह वहा पहुचकर मजदूरों की समस्या सुनी तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया | लेकिन पुलिस ने कोइ कार्यवाही नहीं की | पुरे दिन उन मजदूरों को थाने में ही बैठाए रखा | न ही उन लोगो का मेडिकल करवाया और न ही रिपोर्ट दर्ज की |

अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कराते हुए न्यायोचित कदम उठाये और घायल मजदूरों को मुआवजा दिलाया जाय |


संलग्नक :

1.      थानाध्यक्ष महोदय को दी गयी शिकायत की कापी |

2.      अखबार में छपी खबर की छाया प्रति |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगारानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333 



 Please visit:
 
 


नशे में धुत दरोगा और सिपाहियों ने मोहम्मद अली के ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर, थाना-कुन्दरकी, जिला-मुरादाबाद के ईंट भट्टे पर भोर में घुसकर मजदूरों को मारने व महिला से छेड़छाड़ करने के सन्दर्भ में |

सेवा में,                                                  19 जुलाई, 2013

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,

मुरादाबाद,

उत्तर-प्रदेश

 

विषय : नशे में धुत दरोगा और सिपाहियों ने मोहम्मद अली के ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर, थाना-कुन्दरकी, जिला-मुरादाबाद के ईंट भट्टे पर भोर में घुसकर मजदूरों को मारने व महिला से छेड़छाड़ करने के सन्दर्भ में |


महोदय,

            आपको यह अवगत कराना है कि ग्राम मिलक सीकरी निवासी मोहम्मद अली पुत्र हाजी मुन्नन थाना कुन्दरकी, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद का ईंट भट्टा ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर में स्थित है | दिनांक 23 मई, 2013 को को भोर में करीब 3:00 बजे थाना कुन्दरकी इंचार्ज अनिल कुमार मिश्रा व कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार व अन्य तीन कांस्टेबल के साथ मोहम्मद अली के ईंट भट्टे पर पहुंचे | सभी पुलिस कर्मी नशे में बुरी तरह धुत थे | सभी पुलिसकर्मी भट्टे में बने कार्यालय में घुस गए | उस कार्यालय में उस समय भट्टे का चौकीदार फुरकान अपनी पत्नी फूलजहां के साथ सो रहा था | पुलिस वालो ने कार्यालय में घुसते ही फुरकान को उठा लिया और गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे, जब फुरकान की पत्नी फूलजहां ने गाली देने से मना किया तो उसके साथ अभद्रता करने लगे और उसे भी गंदी-गंदी गाली देने लगे | फुरकान को दो पुलिस वालो ने पकड़ लिया और दो पुलिस वाले उसकी टांगो पर बेंत से मारने लगे | यह देखकर भट्टे पर काम करने वाले अन्य तीन मजदूर इल्यास, सायं अली और शाकिर ने भी पुलिस की इस पिटाई का विरोध किया तो पुलिस वालो ने इन तीनो को भी पकड़कर इनकी टांगो पर भी बेंत से मारने लगे | काफी देर तक इन चारो को मारने के बाद पुलिस वालो ने उन्हें जीप में डालकर थाना कुन्दरकी ले जाने लगे | तभी एक मजदूर ने फोन से इस घटना की सूचना भट्टे के मालिक को दी और पुलिस वाले से बोला कि मालिक से बात करले इस पर पुलिस वाले ने फुरकान के हाथ पर इतनी जोर से डंडा मारा कि मोबाईल गिर गया | मोबैल उठाकर एस आई अनिल कुमार मिश्रा ने भट्टा मालिक को भी गंदी-गंदी गालिया दी | पुलिस वालो इन उन चारो मजदूरों को कुन्दरकी थाने से पहले ही एक बाग़ के पास घायल अवस्था में फेक दिया |

इसके बाद भट्टा मालिक 10-15 अन्य मजदूरों को लेकर वहां पहुँचा और उन सभी को लेकर थाना कुन्दरकी पहुँचा तो थाने में उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी | जिसपर भट्टा मालिक के साथ आये अन्य मजदूरों ने हंगामा करने लगे जिस पर सी ओ सी पी सिंह वहा पहुचकर मजदूरों की समस्या सुनी तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया | लेकिन पुलिस ने कोइ कार्यवाही नहीं की | पुरे दिन उन मजदूरों को थाने में ही बैठाए रखा | न ही उन लोगो का मेडिकल करवाया और न ही रिपोर्ट दर्ज की |

अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कराते हुए न्यायोचित कदम उठाये और घायल मजदूरों को मुआवजा दिलाया जाय |


संलग्नक :

1.      थानाध्यक्ष महोदय को दी गयी शिकायत की कापी |

2.      अखबार में छपी खबर की छाया प्रति |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगारानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333 



 Please visit: