---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2013/2/26
Subject: वाराणसी जिले के माताकुण्ड चौकी के पुलिस वालो द्वारा दिनांक 26 फरवरी, 2013 को भोर में 12:30 बजे बिना कारण के लल्लापुरा के तीन युवको को उठाये जाने के सम्बन्ध में |
To: dgp@up.nic.in
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>, lenin@pvchr.asia
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2013/2/26
Subject: वाराणसी जिले के माताकुण्ड चौकी के पुलिस वालो द्वारा दिनांक 26 फरवरी, 2013 को भोर में 12:30 बजे बिना कारण के लल्लापुरा के तीन युवको को उठाये जाने के सम्बन्ध में |
To: dgp@up.nic.in
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>, lenin@pvchr.asia
सेवा में, 26 फरवरी, 2013
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय,
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश |
विषय : वाराणसी जिले के माताकुण्ड चौकी के पुलिस वालो द्वारा दिनांक 26 फरवरी, 2013 को भोर में 12:30 बजे बिना कारण के लल्लापुरा के तीन युवको को उठाये जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आप का ध्यान इस और आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि आज दिनांक 26 फरवरी, 2013 को माताकुण्ड पुलिस चौकी से कुछ पुलिस वाले अब्दुल मन्नान, निवासी C 16/72, लहंगपुर गर्वी, लल्लापुरा, रांगे की ताजिया, वाराणसी के घर आये और सुन्दर नाम के लडके के विषय में पूछने लगे | उन लोगो ने बताया कि वह यहाँ नहीं है | इस पर वहा खड़े शेरू पुत्र अब्दुल मन्नान उम्र 18 वर्ष, इमरान पुत्र अब्दुल मन्नान उम्र 16 वर्ष जो दिमागी रूप से विकलांग है, तनवीर पुत्र अब्दुल हई उम्र 18 वर्ष जो अपने घर में रहकर फर्नीचर का गद्दा बनाने का काम करते है | उन्हें उठाकर अपने साथ माताकुण्ड चौकी, जो कि थाना सिगरा के अन्तर्गत आता है ले गए और घर वालो से कहा कि कुछ पूछ ताछ करनी है उसके बाद इन्हें छोड़ देंगे |
लेकिन पूरी रात बीत गयी और अभी तक रात 8.00 बजे तक उन्हें पुलिस ने नहीं छोड़ा है | इस घटना की जानकारी तार के माध्यम से SSP वाराणसी महोदय को भी दिन में 11:30 बजे दी गयी है | जब पुलिस चौकी में परिजन पूछने गए तो वहा पर सिपाहियों ने कहा कि तुम्हारे लड़को को SOG वाले उठा कर ले गए है और अभी तक उन लडको का कुछ पता नहीं चल पा रहा है कि वे चौकी में है या पुलिस ने उनके साथ कोइ अनहोनी घटना कर दी |
अतः आपसे अनुरोध है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उन लड़को के तुरन्त रिहाई का निर्देश दे और साथ ही D.K.Basu Guideline का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही का निर्देश दे |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
Please visit:
minority.pvchr.@blogger.com
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment