विषय : जिला कारागार में हुए संघर्ष में कैदी मेहरदीन के मौत के सम्बन्ध मे !
प्रवक्ता के अनुसार बुधवार को कैदियों और जेल कर्मियों के बीच हुए संघर्ष में घायल होने वालों में मेहरदीन भी शामिल था। गंभीर रूप से घायल मेहरदीन को पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां आज उसने दम तोड़ दिया।
उधर, शासन के निर्देश पर एडीजी जेल एमएल प्रकाश ने मेरठ पहुंच कर जेल अफसरों से घटना के बारे में जानकारी ली। दूसरी तरफ, जेल की घटना के बाद कल कचहरी में पेशी पर लाए गए कैदियों ने खूब हंगामा किया। मीडिया के लोगों को अपने और अपने साथियों के घाव दिखाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा उनकी जबरदस्त पिटाई की गई है।
गौरतलब है कि बुधवार सुबह जिला कारागार में जेल कर्मचारियों और कैदियों के बीच संघर्ष हो गया था। इस संघर्ष में जेलर और डिप्टी जेल ओर कई बंदी रक्षकों के साथ ही दो दर्जन से अधिक कैदी घायल हो गए थे।
अतः आपसे यह निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान मे लेते हुये इस मामले की न्यायिक जांच कराते हुये घायल कैदियो व मृत कैदी मेहरदीन के परिवार वालो को मुआवजा दिया जाय और घटना मे शामिल दोषियो को सजा दी जाय.
No comments:
Post a Comment