From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/4/5
Subject: मानवाधिकार कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध मे.
To: akpnhrc@yahoo.com, jrlawnhrc@hub.nic.in
सेवा में,
श्रीमान राष्ट्रीयमानवाधिकार आयोग,
नयी दिल्ली.
विषय : मानवाधिकार कार्यकर्ता को गाँव के दबंग युवक द्वारा पूर्व के मुकद्दमो में सुलह कर लेने के बाबत जान से मारने की धमकी देने व स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त युवक के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने केसन्दर्भ में.
महोदय,
विदित हो कि पीड़ित अंजारहुसैन पुत्र श्री अब्दुल रशीद सैफी, निवासी ग्राम- सैदपुरजसकोली, पोस्ट व थाना- असमोली, संम्भल, जिला- भीमनगर, एक मानवाधिकार कार्यकर्ता है और लोगो की समस्याओ व सुरक्षाअधिकार के लिए संघर्षरत रहता है.
पूर्व में दिनांक १७जनवरी २००७ को पीड़ित के पडोसी शरीफ अहमद के मकान पर मिलाद थी, सभी आस-पास के लोग मिलाद सुन रहे थे. कुछ शरारती अराजकतत्वों ने मिलाद में बाहर से गोली चला दी जिसमे पीड़ित की पुत्री राबिया, माँ नजवन उर्फ़ नजमा व बहन हाजरा सहित ९ से १० लोग गोली वछर्रे लगने से घायल हुए थे. जिसमे पीड़ित पक्ष के शाहिद हुसैन पुत्र जाहिर हुसैननिवासी- सोधन, थाना हयातनगर, जिला मुरादाबाद द्वारा थाना असमोली में मु०अ० सं०- २८/०७धारा ३०७ आई पी सी के तहत अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराइ गयी थी. जिसमेगाँव के दबंग प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र झम्मन नल निवासी सैदपुर जसकोली, पोस्ट व थाना असमोली भीमनगर का नाम आया था परन्तु क्षेत्रके बाहुबली अजय सिंह उर्फ़ गुड्डू पुत्र विजय सिंह की सरपरस्ती व खास गुर्गा होनेके कारण स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त प्रमोद पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी. जिससेरंज रखते हुए उक्त दबंग प्रमोद पीड़ित अंजार के पीछे पद गया तथा १४ अक्टूबर २०११ कोउक्त दबंग पीड़ित के घर पर सुबह चढ़ आया तथा गलियां व जान से मारने की धमकी देतेहुए पीड़ित के ऊपर फायर भी किया था.
जिसमे पीड़ित बाल-बाल बचाथा तथा शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस ने पहले तो पीड़ित पक्ष को ही अकारण थाने परबैठाये रखा तथा काफी कोशिश के बाद स्थानीय थाने ने कार्यवाही करते हुए उक्त दबंगके घर से अवैध असलहो की बरामदगी किया था और जेल भी भेजा था. जिससे उक्त दबंग पीड़ितसे और भी रंजिश रखने लगा और पीड़ित को बराबर उक्त मामलो में सुलह कर लेने व रायफल वकारतूस के पैसो की मांग करता रहता है तथा उसी क्रम में उक्त दबंग ने पीड़ित कोअलग-अलग मोबाइलों से पीड़ित के मोबाईल पर जान से मारने की धमकी व पुरे परिवार कोबुरा अंजाम झेलने की धमकी देता है. उसी क्रम में उक्त दबंग ने २४ जनवरी २०१२ कोपीड़ित के मो०- ९९२७३२१४३९ पर मो० न० ९०१२२८८०३४ से शाम लगभग ६ बजकर ५९ मिनट परधमकी दी. पीड़ित ने उसकी सूचना अपने फोन द्वारा थाना असमोली के थानाध्यक्ष के मो०न० ९४५४४०४०२९ प् ९.३७ बजे दिया. परन्तु कोई कार्यवाही न होने पर श्रीमान डी आई जीमुरादाबाद को पीड़ित द्वारा २८ जनवरी २०१२ को जरिये रजिस्टर्ड डाक सूचना दी गई थी.परन्तु स्थानीय पुलिस द्वारा इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही उक्त दबंग के विरुद्ध नकरने पर उसका मनोबल और बढ़ गया तथा उक्त दबंग पुनः २५ फरवरी २०१२ समय ४.५५ बजे शाममो० न० ९६३९२१७३५८ से पीड़ित के मो० न० ९९२७३२१४३९ पर जानसे मारने की धमकी देते हुएअंजाम भुगतने व झूठे मुक़दमे में फ़साने की धमकी दिया. जिसे पीड़ित ने रिकार्ड भीकिया है जिसके बाबत पीड़ित द्वारा जरिये रजिस्टर्ड शिकायती पात्र दिनांक २८ फरवरी२०१२ को श्रीमान डी आई जी मुरादाबाद को प्रेषित किया गया परन्तु कोई कार्यवाही उक्तदबंग प्रमोद के विरुद्ध नहीं की गयी. जिससे पीड़ित व पीड़ित का पूरा परिवार किसीअनहोनी घटना के घटित होने से डरा व सहमा हुआ है.
अतः श्रीमान जी से निवेदनहै की उक्त प्रकरण में अब तक उक्त दबंग प्रमोद के विरुद्ध ठोस कार्यवाही वगिरफ्तारी करते हुए उन दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाय वपूर्व घटना के गवाहों की रक्षा व पीड़ित व पीड़ित के परिवार की जान-माल की रक्षाहेतु उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे.
संलग्नक :
१. पीड़ित द्वारा पूर्व में प्रेषित प्रार्थना पत्र की कापी.
भवदीय
डॉ लेनिन
महासचिव
No comments:
Post a Comment