PVCHR initiative supported by EU
Tuesday, April 30, 2013
Cashing in on prejudice: Police torture of Muslims in UP
Monday, April 29, 2013
Cashing in on prejudice: Police torture of Muslims in UP
Fwd: Compensation and take action against Police and C.I.D. in Custodial death of Nassiruddin Molla of south 24 Paragana, Distt of West Bengal.
From: <minority.pvchr@gmail.com>
Date: Mon, Apr 29, 2013 at 5:10 PM
Subject: Compensation and take action against Police and C.I.D. in Custodial death of Nassiruddin Molla of south 24 Paragana, Distt of West Bengal.
To: akpnhrc@yahoo.com, jrlawnhrc@hub.nic.in, ionhrc@nic.in, covdnhrc@nic.in
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>, lenin@pvchr.asia
To, 29 April, 2013
The Chairperson,
National human Rights Commission,
New Delhi,
Sub : Compensation and take action against Police and C.I.D. in Custodial death of Nassiruddin Molla of south 24 Paragana, Distt of West Bengal.
Respected Sir,
I want to drag your attention on this story published at Anandabazar Partika, at 8th march 2013, the man named Nassiruddin Molla of south 24 Pargana Distt of West Bengal, have been arrested by the local police and found dead, in police custody. C.I.D. investigate the hole case But there is no proper evidence of death not have been submitted, one sub inspector and one constable have been suspended in this case. There is a big question how one young and healthy men can die after an hour of arrest.
Now I am sending this matter to you and the paper cutting of the said case, its published in Bengali language, so please look it.
Kindly I request to you that take cognizance of this custodial death case and please take action against that police officers and C.I.D. officers and also provide the compensation to Nassiruddin Molla Family.
Thanking you with faith and respect.
Yours'
Dr. lenin
Secretary General
Peoples' Vigilance Committee On Human Rights
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi
Please visit:
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
Friday, April 26, 2013
उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
गृह मंत्रालय,
भारत सरकार |
विषय : उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि पीडिता शायरा बीबी पत्नी अली अहमद निवासिनी सा 22/150, स्थित मुहल्ला-पुलकोहना, पुरानापुल, थाना-सारनाथ, वाराणसी, अपने पति और बच्चो के साथ रहती है | उसके पड़ोस में उसके अन्य देवर मुमताज़ अली, निसार अली, मोहम्मद कल्लू रहते है | ये सभी आये दिन किसी न किसी बात पर पीडिता व उसके परिवार से मार-पीट करते रहते है | ये लोग पीडिता व उसके परिवार को बार बार परेशान करते है ताकि ये लोग यहाँ से भाग जाय और उस मकान को आधी कीमत पर खरीद कर बेच दे |
इसी के मद्देनजर इन कल्लू, मुमताज़ अली, निसार अली, रमजान अली व कल्लू का लड़का राजू और उनके सहयोगी मोबिन ने दिनांक 22.09.2012 को सुबह 8 बजे पीडिता के घर पर चढ़ आये और गाली देने लगे उस समय पीडिता के पति अली अहमद घर से बाहर गए हुए थे घर पर पीडिता की दो बच्चिया कुमारी शबनम व कुमारी सुल्ताना परवीन ही घर पर थी कोइ भी पुरुष घर पर नहीं था | कल्लू व उसके साथ सभी उपरोक्त लोगो ने अली अहमद को गाली देते हुए कहा कि आज उसे ख़त्म कर देगे ताकि ये झगड़ा ही ख़त्म हो जाय इसके साथ ही ईट, पत्थर व लोहे की रॉड से घर का दरवाजा, सिलाई मशीन व बजाज डिस्कवर बाईक न० UP 65 AC 2941 को कूचने लगे साथ ही पीडिता व उसकी लड़कियों के विरोध करने पर उन्हें भी बहुत बुरी तरह से मारा-पीटा और उनके साथ अश्लील हरकते करने लगे | जिससे पीडिता व उसकी लड़किया मदद के लिए गुहार लगाने लगी और जोर जोर से चिल्लाने लगी, चीख सुनकर मोहल्ले के असगर अली, अकबर अली, मोहम्मद शोएब, मुरसलीन, अली हसन और अन्य मोहल्ले वाले इकटठा हो गए और बीच-बचाव करके उन लोगो की जान बचाई | जिससे वे लोग वहा से भाग गए लेकिन पीडिता के पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे | इस घटना में पीडिता व उसकी लड़कियों को गंभीर चोटे आयी | पीडिता नि अविलम्ब इस घटना की सूचना थाना सारनाथ पर दिया किन्तु पीडिता की कोइ रिपोर्ट नहीं लिखी गयी और उसे थाने से भगा दिया गया | जिसके बाद पीडिता ने पंडित दीं दयाल अस्पताल में अपना मेडिकल कराया और दवा लिया |
इसके पश्चात पीडिता ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, वाराणसी को भी लिखित शिकायती पत्र दिया | परन्तु उसके बाद भी पीडिता की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी | जिसके बाद पीडिता ने न्यायालय के मार्फ़त FIR दर्ज कराई | परन्तु पुलिस ने अभी तक कोइ भी कार्यवाही दोषियों के खिलाफ नहीं की |
जिससे उनके हौसले और बुलन्द हो गए और पुनः दिनांक 17 अप्रैल, 2013 को पीडिता को दोषियों ने बुरी तरह से मारा-पीटा व अधमरा करा के छोड़ दिया |
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को त्वरित कार्यवाही का आदेश दे जिससे दोषियों कि गिफ्तारी हो और पीडिता को न्याय मिल सके |
संलग्नक :
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लोकहित शिकायत की कापी |
2. न्यायालय द्वारा दर्ज FIR की कापी |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
माननीय प्रधानमंत्री महोदय,
भारत सरकार |
विषय : उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि पीडिता शायरा बीबी पत्नी अली अहमद निवासिनी सा 22/150, स्थित मुहल्ला-पुलकोहना, पुरानापुल, थाना-सारनाथ, वाराणसी, अपने पति और बच्चो के साथ रहती है | उसके पड़ोस में उसके अन्य देवर मुमताज़ अली, निसार अली, मोहम्मद कल्लू रहते है | ये सभी आये दिन किसी न किसी बात पर पीडिता व उसके परिवार से मार-पीट करते रहते है | ये लोग पीडिता व उसके परिवार को बार बार परेशान करते है ताकि ये लोग यहाँ से भाग जाय और उस मकान को आधी कीमत पर खरीद कर बेच दे |
इसी के मद्देनजर इन कल्लू, मुमताज़ अली, निसार अली, रमजान अली व कल्लू का लड़का राजू और उनके सहयोगी मोबिन ने दिनांक 22.09.2012 को सुबह 8 बजे पीडिता के घर पर चढ़ आये और गाली देने लगे उस समय पीडिता के पति अली अहमद घर से बाहर गए हुए थे घर पर पीडिता की दो बच्चिया कुमारी शबनम व कुमारी सुल्ताना परवीन ही घर पर थी कोइ भी पुरुष घर पर नहीं था | कल्लू व उसके साथ सभी उपरोक्त लोगो ने अली अहमद को गाली देते हुए कहा कि आज उसे ख़त्म कर देगे ताकि ये झगड़ा ही ख़त्म हो जाय इसके साथ ही ईट, पत्थर व लोहे की रॉड से घर का दरवाजा, सिलाई मशीन व बजाज डिस्कवर बाईक न० UP 65 AC 2941 को कूचने लगे साथ ही पीडिता व उसकी लड़कियों के विरोध करने पर उन्हें भी बहुत बुरी तरह से मारा-पीटा और उनके साथ अश्लील हरकते करने लगे | जिससे पीडिता व उसकी लड़किया मदद के लिए गुहार लगाने लगी और जोर जोर से चिल्लाने लगी, चीख सुनकर मोहल्ले के असगर अली, अकबर अली, मोहम्मद शोएब, मुरसलीन, अली हसन और अन्य मोहल्ले वाले इकटठा हो गए और बीच-बचाव करके उन लोगो की जान बचाई | जिससे वे लोग वहा से भाग गए लेकिन पीडिता के पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे | इस घटना में पीडिता व उसकी लड़कियों को गंभीर चोटे आयी | पीडिता नि अविलम्ब इस घटना की सूचना थाना सारनाथ पर दिया किन्तु पीडिता की कोइ रिपोर्ट नहीं लिखी गयी और उसे थाने से भगा दिया गया | जिसके बाद पीडिता ने पंडित दीं दयाल अस्पताल में अपना मेडिकल कराया और दवा लिया |
इसके पश्चात पीडिता ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, वाराणसी को भी लिखित शिकायती पत्र दिया | परन्तु उसके बाद भी पीडिता की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी | जिसके बाद पीडिता ने न्यायालय के मार्फ़त FIR दर्ज कराई | परन्तु पुलिस ने अभी तक कोइ भी कार्यवाही दोषियों के खिलाफ नहीं की |
जिससे उनके हौसले और बुलन्द हो गए और पुनः दिनांक 17 अप्रैल, 2013 को पीडिता को दोषियों ने बुरी तरह से मारा-पीटा व अधमरा करा के छोड़ दिया |
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को त्वरित कार्यवाही का आदेश दे जिससे दोषियों कि गिफ्तारी हो और पीडिता को न्याय मिल सके |
संलग्नक :
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लोकहित शिकायत की कापी |
2. न्यायालय द्वारा दर्ज FIR की कापी |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
सेवा में, 26 अप्रैल, 2013
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर-प्रदेश सरकार |
विषय : उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि पीडिता शायरा बीबी पत्नी अली अहमद निवासिनी सा 22/150, स्थित मुहल्ला-पुलकोहना, पुरानापुल, थाना-सारनाथ, वाराणसी, अपने पति और बच्चो के साथ रहती है | उसके पड़ोस में उसके अन्य देवर मुमताज़ अली, निसार अली, मोहम्मद कल्लू रहते है | ये सभी आये दिन किसी न किसी बात पर पीडिता व उसके परिवार से मार-पीट करते रहते है | ये लोग पीडिता व उसके परिवार को बार बार परेशान करते है ताकि ये लोग यहाँ से भाग जाय और उस मकान को आधी कीमत पर खरीद कर बेच दे |
इसी के मद्देनजर इन कल्लू, मुमताज़ अली, निसार अली, रमजान अली व कल्लू का लड़का राजू और उनके सहयोगी मोबिन ने दिनांक 22.09.2012 को सुबह 8 बजे पीडिता के घर पर चढ़ आये और गाली देने लगे उस समय पीडिता के पति अली अहमद घर से बाहर गए हुए थे घर पर पीडिता की दो बच्चिया कुमारी शबनम व कुमारी सुल्ताना परवीन ही घर पर थी कोइ भी पुरुष घर पर नहीं था | कल्लू व उसके साथ सभी उपरोक्त लोगो ने अली अहमद को गाली देते हुए कहा कि आज उसे ख़त्म कर देगे ताकि ये झगड़ा ही ख़त्म हो जाय इसके साथ ही ईट, पत्थर व लोहे की रॉड से घर का दरवाजा, सिलाई मशीन व बजाज डिस्कवर बाईक न० UP 65 AC 2941 को कूचने लगे साथ ही पीडिता व उसकी लड़कियों के विरोध करने पर उन्हें भी बहुत बुरी तरह से मारा-पीटा और उनके साथ अश्लील हरकते करने लगे | जिससे पीडिता व उसकी लड़किया मदद के लिए गुहार लगाने लगी और जोर जोर से चिल्लाने लगी, चीख सुनकर मोहल्ले के असगर अली, अकबर अली, मोहम्मद शोएब, मुरसलीन, अली हसन और अन्य मोहल्ले वाले इकटठा हो गए और बीच-बचाव करके उन लोगो की जान बचाई | जिससे वे लोग वहा से भाग गए लेकिन पीडिता के पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे | इस घटना में पीडिता व उसकी लड़कियों को गंभीर चोटे आयी | पीडिता नि अविलम्ब इस घटना की सूचना थाना सारनाथ पर दिया किन्तु पीडिता की कोइ रिपोर्ट नहीं लिखी गयी और उसे थाने से भगा दिया गया | जिसके बाद पीडिता ने पंडित दीं दयाल अस्पताल में अपना मेडिकल कराया और दवा लिया |
इसके पश्चात पीडिता ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, वाराणसी को भी लिखित शिकायती पत्र दिया | परन्तु उसके बाद भी पीडिता की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी | जिसके बाद पीडिता ने न्यायालय के मार्फ़त FIR दर्ज कराई | परन्तु पुलिस ने अभी तक कोइ भी कार्यवाही दोषियों के खिलाफ नहीं की |
जिससे उनके हौसले और बुलन्द हो गए और पुनः दिनांक 17 अप्रैल, 2013 को पीडिता को दोषियों ने बुरी तरह से मारा-पीटा व अधमरा करा के छोड़ दिया |
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को त्वरित कार्यवाही का आदेश दे जिससे दोषियों कि गिफ्तारी हो और पीडिता को न्याय मिल सके |
संलग्नक :
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लोकहित शिकायत की कापी |
2. न्यायालय द्वारा दर्ज FIR की कापी |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,
वाराणसी,
उत्तर-प्रदेश |
विषय : उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि पीडिता शायरा बीबी पत्नी अली अहमद निवासिनी सा 22/150, स्थित मुहल्ला-पुलकोहना, पुरानापुल, थाना-सारनाथ, वाराणसी, अपने पति और बच्चो के साथ रहती है | उसके पड़ोस में उसके अन्य देवर मुमताज़ अली, निसार अली, मोहम्मद कल्लू रहते है | ये सभी आये दिन किसी न किसी बात पर पीडिता व उसके परिवार से मार-पीट करते रहते है | ये लोग पीडिता व उसके परिवार को बार बार परेशान करते है ताकि ये लोग यहाँ से भाग जाय और उस मकान को आधी कीमत पर खरीद कर बेच दे |
इसी के मद्देनजर इन कल्लू, मुमताज़ अली, निसार अली, रमजान अली व कल्लू का लड़का राजू और उनके सहयोगी मोबिन ने दिनांक 22.09.2012 को सुबह 8 बजे पीडिता के घर पर चढ़ आये और गाली देने लगे उस समय पीडिता के पति अली अहमद घर से बाहर गए हुए थे घर पर पीडिता की दो बच्चिया कुमारी शबनम व कुमारी सुल्ताना परवीन ही घर पर थी कोइ भी पुरुष घर पर नहीं था | कल्लू व उसके साथ सभी उपरोक्त लोगो ने अली अहमद को गाली देते हुए कहा कि आज उसे ख़त्म कर देगे ताकि ये झगड़ा ही ख़त्म हो जाय इसके साथ ही ईट, पत्थर व लोहे की रॉड से घर का दरवाजा, सिलाई मशीन व बजाज डिस्कवर बाईक न० UP 65 AC 2941 को कूचने लगे साथ ही पीडिता व उसकी लड़कियों के विरोध करने पर उन्हें भी बहुत बुरी तरह से मारा-पीटा और उनके साथ अश्लील हरकते करने लगे | जिससे पीडिता व उसकी लड़किया मदद के लिए गुहार लगाने लगी और जोर जोर से चिल्लाने लगी, चीख सुनकर मोहल्ले के असगर अली, अकबर अली, मोहम्मद शोएब, मुरसलीन, अली हसन और अन्य मोहल्ले वाले इकटठा हो गए और बीच-बचाव करके उन लोगो की जान बचाई | जिससे वे लोग वहा से भाग गए लेकिन पीडिता के पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे | इस घटना में पीडिता व उसकी लड़कियों को गंभीर चोटे आयी | पीडिता नि अविलम्ब इस घटना की सूचना थाना सारनाथ पर दिया किन्तु पीडिता की कोइ रिपोर्ट नहीं लिखी गयी और उसे थाने से भगा दिया गया | जिसके बाद पीडिता ने पंडित दीं दयाल अस्पताल में अपना मेडिकल कराया और दवा लिया |
इसके पश्चात पीडिता ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, वाराणसी को भी लिखित शिकायती पत्र दिया | परन्तु उसके बाद भी पीडिता की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी | जिसके बाद पीडिता ने न्यायालय के मार्फ़त FIR दर्ज कराई | परन्तु पुलिस ने अभी तक कोइ भी कार्यवाही दोषियों के खिलाफ नहीं की |
जिससे उनके हौसले और बुलन्द हो गए और पुनः दिनांक 17 अप्रैल, 2013 को पीडिता को दोषियों ने बुरी तरह से मारा-पीटा व अधमरा करा के छोड़ दिया |
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को त्वरित कार्यवाही का आदेश दे जिससे दोषियों कि गिफ्तारी हो और पीडिता को न्याय मिल सके |
संलग्नक :
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लोकहित शिकायत की कापी |
2. न्यायालय द्वारा दर्ज FIR की कापी |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
सेवा में, 26 अप्रैल, 2013
पुलिस महानिदेशक,
उत्तर-प्रदेश,
लखनऊ |विषय : उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि पीडिता शायरा बीबी पत्नी अली अहमद निवासिनी सा 22/150, स्थित मुहल्ला-पुलकोहना, पुरानापुल, थाना-सारनाथ, वाराणसी, अपने पति और बच्चो के साथ रहती है | उसके पड़ोस में उसके अन्य देवर मुमताज़ अली, निसार अली, मोहम्मद कल्लू रहते है | ये सभी आये दिन किसी न किसी बात पर पीडिता व उसके परिवार से मार-पीट करते रहते है | ये लोग पीडिता व उसके परिवार को बार बार परेशान करते है ताकि ये लोग यहाँ से भाग जाय और उस मकान को आधी कीमत पर खरीद कर बेच दे |
इसी के मद्देनजर इन कल्लू, मुमताज़ अली, निसार अली, रमजान अली व कल्लू का लड़का राजू और उनके सहयोगी मोबिन ने दिनांक 22.09.2012 को सुबह 8 बजे पीडिता के घर पर चढ़ आये और गाली देने लगे उस समय पीडिता के पति अली अहमद घर से बाहर गए हुए थे घर पर पीडिता की दो बच्चिया कुमारी शबनम व कुमारी सुल्ताना परवीन ही घर पर थी कोइ भी पुरुष घर पर नहीं था | कल्लू व उसके साथ सभी उपरोक्त लोगो ने अली अहमद को गाली देते हुए कहा कि आज उसे ख़त्म कर देगे ताकि ये झगड़ा ही ख़त्म हो जाय इसके साथ ही ईट, पत्थर व लोहे की रॉड से घर का दरवाजा, सिलाई मशीन व बजाज डिस्कवर बाईक न० UP 65 AC 2941 को कूचने लगे साथ ही पीडिता व उसकी लड़कियों के विरोध करने पर उन्हें भी बहुत बुरी तरह से मारा-पीटा और उनके साथ अश्लील हरकते करने लगे | जिससे पीडिता व उसकी लड़किया मदद के लिए गुहार लगाने लगी और जोर जोर से चिल्लाने लगी, चीख सुनकर मोहल्ले के असगर अली, अकबर अली, मोहम्मद शोएब, मुरसलीन, अली हसन और अन्य मोहल्ले वाले इकटठा हो गए और बीच-बचाव करके उन लोगो की जान बचाई | जिससे वे लोग वहा से भाग गए लेकिन पीडिता के पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे | इस घटना में पीडिता व उसकी लड़कियों को गंभीर चोटे आयी | पीडिता नि अविलम्ब इस घटना की सूचना थाना सारनाथ पर दिया किन्तु पीडिता की कोइ रिपोर्ट नहीं लिखी गयी और उसे थाने से भगा दिया गया | जिसके बाद पीडिता ने पंडित दीं दयाल अस्पताल में अपना मेडिकल कराया और दवा लिया |
इसके पश्चात पीडिता ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, वाराणसी को भी लिखित शिकायती पत्र दिया | परन्तु उसके बाद भी पीडिता की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी | जिसके बाद पीडिता ने न्यायालय के मार्फ़त FIR दर्ज कराई | परन्तु पुलिस ने अभी तक कोइ भी कार्यवाही दोषियों के खिलाफ नहीं की |
जिससे उनके हौसले और बुलन्द हो गए और पुनः दिनांक 17 अप्रैल, 2013 को पीडिता को दोषियों ने बुरी तरह से मारा-पीटा व अधमरा करा के छोड़ दिया |
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को त्वरित कार्यवाही का आदेश दे जिससे दोषियों कि गिफ्तारी हो और पीडिता को न्याय मिल सके |
संलग्नक :
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लोकहित शिकायत की कापी |
2. न्यायालय द्वारा दर्ज FIR की कापी |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
सेवा में, 26 अप्रैल, 2013
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर-प्रदेश के वाराणसी जिले की पुलकोहना निवासी महिला को उसके देवरों द्वारा जान से मारने का प्रयास करना और बार बार मार-पीट के मामले में पुलिस द्वारा न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी व न ही कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि पीडिता शायरा बीबी पत्नी अली अहमद निवासिनी सा 22/150, स्थित मुहल्ला-पुलकोहना, पुरानापुल, थाना-सारनाथ, वाराणसी, अपने पति और बच्चो के साथ रहती है | उसके पड़ोस में उसके अन्य देवर मुमताज़ अली, निसार अली, मोहम्मद कल्लू रहते है | ये सभी आये दिन किसी न किसी बात पर पीडिता व उसके परिवार से मार-पीट करते रहते है | ये लोग पीडिता व उसके परिवार को बार बार परेशान करते है ताकि ये लोग यहाँ से भाग जाय और उस मकान को आधी कीमत पर खरीद कर बेच दे |
इसी के मद्देनजर इन कल्लू, मुमताज़ अली, निसार अली, रमजान अली व कल्लू का लड़का राजू और उनके सहयोगी मोबिन ने दिनांक 22.09.2012 को सुबह 8 बजे पीडिता के घर पर चढ़ आये और गाली देने लगे उस समय पीडिता के पति अली अहमद घर से बाहर गए हुए थे घर पर पीडिता की दो बच्चिया कुमारी शबनम व कुमारी सुल्ताना परवीन ही घर पर थी कोइ भी पुरुष घर पर नहीं था | कल्लू व उसके साथ सभी उपरोक्त लोगो ने अली अहमद को गाली देते हुए कहा कि आज उसे ख़त्म कर देगे ताकि ये झगड़ा ही ख़त्म हो जाय इसके साथ ही ईट, पत्थर व लोहे की रॉड से घर का दरवाजा, सिलाई मशीन व बजाज डिस्कवर बाईक न० UP 65 AC 2941 को कूचने लगे साथ ही पीडिता व उसकी लड़कियों के विरोध करने पर उन्हें भी बहुत बुरी तरह से मारा-पीटा और उनके साथ अश्लील हरकते करने लगे | जिससे पीडिता व उसकी लड़किया मदद के लिए गुहार लगाने लगी और जोर जोर से चिल्लाने लगी, चीख सुनकर मोहल्ले के असगर अली, अकबर अली, मोहम्मद शोएब, मुरसलीन, अली हसन और अन्य मोहल्ले वाले इकटठा हो गए और बीच-बचाव करके उन लोगो की जान बचाई | जिससे वे लोग वहा से भाग गए लेकिन पीडिता के पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे | इस घटना में पीडिता व उसकी लड़कियों को गंभीर चोटे आयी | पीडिता नि अविलम्ब इस घटना की सूचना थाना सारनाथ पर दिया किन्तु पीडिता की कोइ रिपोर्ट नहीं लिखी गयी और उसे थाने से भगा दिया गया | जिसके बाद पीडिता ने पंडित दीं दयाल अस्पताल में अपना मेडिकल कराया और दवा लिया |
इसके पश्चात पीडिता ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, वाराणसी को भी लिखित शिकायती पत्र दिया | परन्तु उसके बाद भी पीडिता की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी | जिसके बाद पीडिता ने न्यायालय के मार्फ़त FIR दर्ज कराई | परन्तु पुलिस ने अभी तक कोइ भी कार्यवाही दोषियों के खिलाफ नहीं की |
जिससे उनके हौसले और बुलन्द हो गए और पुनः दिनांक 17 अप्रैल, 2013 को पीडिता को दोषियों ने बुरी तरह से मारा-पीटा व अधमरा करा के छोड़ दिया |
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को त्वरित कार्यवाही का आदेश दे जिससे दोषियों कि गिफ्तारी हो और पीडिता को न्याय मिल सके |
संलग्नक :
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लोकहित शिकायत की कापी |
2. न्यायालय द्वारा दर्ज FIR की कापी |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
9935599333
Thursday, April 25, 2013
http://www.pvchr.net/2013/04/
On April 24, 2013 at around 8 pm three unidentified assailants knocked
at the house of Dr Lenin general secretary of PVCHR and called Dr
Lenin outside the house and then suddenly fired upon him with pistol
with the intention to kill Dr Lenin.
Dr Lenin fortunately bent down and the bullet missed him but then
suddenly the other assailant took out a knife and attacked Dr Lenin on
his foot. After this all three assailants ran away taking advantage of
the darkness in the lane outside Dr Lenin’s house. Dr Lenin tried to
resist the assailants, also tried to catch them and even chased them
on his newly purchases scooty but at the end of the lane at the main
road construction was going on there was a JCB parked in the middle of
the road. The driver of the JCB came down attacked Dr Lenin and then
fled. Cops from Paharia police-out-post also came but no FIR was
registered neither any step was taken for security.
Immediately letter through email was sent to Director General of
Police, Senior Superintendent of Police and National Human Rights
Commission.
आपको यह अवगत कराना है कि आज दिनांक 24 अप्रैल, 2013 को रात 8.00 बजे सामाजिक कार्यकर्ता डा0 लेनिन, महासचिव, मानवाधिकार जाननिगरानी समिति पुत्र श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, निवासी सा4/२ए दौलतपुर, वाराणसी के ऊपर तीन अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नियत से घर का दरवाजा खटखटाकर उन्हें बाहर बुलाया और फिर उनके ऊपर गोली चला दी | डा0 लेनिन झुक गए और गोली उन्हें नहीं लगी परन्तु तभी दूसरे हमलावर ने चाकू से पैर पर वार किया | इसके बाद तीनो हमलावर गली में अँधेरे का फ़ायदा उठाते हुए गली में भाग गयी | उन्होंने उन हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की और उनके साथ हाथापाई में डा0 लेनिन को चोटे भी आई | इसके बाद वे वहा से भाग निकले | डा0 लेनिन ने अपनी नई खरीदी हुई स्कूटी से उनका पीछा लेकिन गली के बाहर दौलतपुर रोड पर चल रही खुदाई के लगी JCB का ड्राईवर ने उसको बीच रोड पर लगाकर डा0 लेनिन को रोक दिया और JCB से उतरकर डा0 लेनिन को मारना शुरू कर दिया और मारकर भाग निकला | पहाड़िया चौकी से पुलिस भी आयी थी परन्तु कोइ भी FIR दर्ज नहीं किया और न ही कोइ सुरक्षा की दृष्टी से कोइ कदम उठाया है |
Saturday, April 20, 2013
|
2:58 PM (25 minutes ago)
| |||
|
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.