PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Tuesday, May 15, 2012

विधान सभा चुनाव के नतीजो के बाद से सपा और बसपा समर्थको मे चल रहे रोजमर्रा के झगडो से आजिज आ कर नखासा थाना इलाके सलारपुर गाव के पांच परिवारो के 100 से ज्यादा लोगो द्वारा गाव छोडकर पलायन करने के सम्बन्ध मे.

दिनांक : 15/5/2012

सेवा मे,

अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली.   

विषय : विधान सभा चुनाव के नतीजो के बाद से सपा और बसपा समर्थको मे चल रहे रोजमर्रा के झगडो से आजिज आ कर नखासा थाना इलाके सलारपुर गाव के पांच परिवारो के 100 से ज्यादा लोगो द्वारा गाव छोडकर पलायन करने के सम्बन्ध मे.

महोदय,

आपका ध्यान 10 मई 2012 के हिन्दुस्तान अखबार की इस खबर की ओर आकृष्ट कराना चाहता हू कि नखासा थाना इलाके के सलारपुर गाव मे विधानसभा चुनाव के नतीजो के बाद से सपा और बसपा समर्थको मे चल रहे रोजमर्रा के झगडो के हालात के बीच कार्यकर्ताओ के उत्पीडन से तंग आकर पांच परिवारो के सौ से ज्यादा सदस्यो ने गाव से पलायन कर दिया है.

विधानसभा चुनावो के नतीजे आते ही सलारपुर गाव मे सपा और बसपा समर्थको मे जंग छिड गयी थी. मतगणना के दिन ही शाम को सलारपुर मे सपा बसपा समर्थको के बीच संघर्ष हो गया था, जिसमे दोनो तरफ के 17 से ज्यादा लोग घायल हुये थे. इसके बाद से तो सलारपुर मे सपा और बसपा समर्थको के बीच लडाई झगडे रोजमर्रा की बात हो गयी.

पुलिस के रिकार्ड मे भी चुनाव से अब तक संघर्ष व मारपीट के आधा दर्जन से ज्यादा मुकद्दमे दर्ज हो चुके है. इस हालात मे गाव के आम लोगो की कमर टूट गयी है. हालात व ज्यादती से तंग आकर हाज़ी सलीमुल्ला, हाज़ी अब्दुल्ला, हाज़ी बन्ने, सादीउल्ला व हाज़ी नन्हे के परिवारो के सौ से ज्यादा महिला पुरुष सदस्यो ने अपना सामान बान्धकर घरो मे ताले डाले और गाव से पलायान कर दिया.

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस मामले को संज्ञान मे लेते हुये इस मामले की जांच कराते हुये दोषी व्यक्तियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आदेश दे साथ ही पलायित परिवारो को पुनः पुनर्वासन हेतु मुआवजा दिलाने की कृपा करे.

सलग्नक : 10 मई 2012 के हिन्दुस्तान अखबार की कापी

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जन निगरानी समिति           

  

No comments:

Post a Comment