PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Thursday, March 6, 2014

उत्तर प्रदेश के जिला-सम्भल के हयातनगर थाना में हिन्दु समूदाय द्वारा मुस्लिमों के वर्षो से चले आ रहे परम्पराओं का विरोध करने पर साम्प्रदायिक हिंसा दंगा। सम्बंधित अभियुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही करने हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश



मुख्यमंत्री कार्यालय में आवेदन की स्थिति
कम्प्यूटर संख्या
      
अथवा *
बार कोड संख्या

मोबाइल नंबर
(
कृ. अपने मोबाइल के मात्र दस अंक भरें, +91, 0 ना लगायें )



* कम्प्यूटर संख्या व बारकोड संख्या में से कोई एक अंकित करें




कम्प्यूटर सँख्या : PG05437403 , प्रेषित तिथि 03/03/2014, पत्रांक : -PG05437403/लो.शि.-2/2014
विषय : व्यक्तियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने के संबंध में।
प्रेषक : डा.लेनिन माहसचिव , सा 4/2 ए दौलतपुर , वाराणसी , उत्तर प्रदेश
प्रेषित : जिलाधिकारी, सम्भल, उत्तर प्रदेश
संदर्भ प्रकार : अन्‍य
सन्दर्भ स्थिति - अन्तरित, अन्तरण दिनांक : 03/03/2014
निस्तारण विवरण: अन्तरित । आपका प्रार्थना-पत्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी, सम्भल, उत्तर प्रदेश को प्रेषित कर दिया गया है । कृपया सम्बंधित अधिकारी से अपने कम्प्यूटर सन्दर्भ संख्या के साथ संपर्क करने का कष्ट करें । 
सम्बन्धित अधिकारी/विभाग द्वारा भरी गयी सूचना-
अध्यावधिक स्थिति : -
सम्बन्धित अनुभाग : -
सम्बन्धित जनपद : -
जवाब भेजे जाने की तिथि : -
अभियुक्ति : -

Disclaimer : Copyright © 2013, Chief Minist



 minority.pvchr@gmail.com

Jan 28
to cmupcmupyadavakhilesh
28 जनवरी, 2014  
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |

विषय:- उत्तर प्रदेश के जिला-सम्भल के हयातनगर थाना में हिन्दु समूदाय द्वारा मुस्लिमों के वर्षो से चले आ रहे परम्पराओं का विरोध करने पर साम्प्रदायिक हिंसा दंगा। सम्बंधित अभियुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही के सम्बंध में।

महोदय,
आपको अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश के जिला-सम्भल, थाना-हयातनगर के अख्तियारपुर चैबे इलाके में दिनांक 08 मार्च, 2013 को मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिद में लाउस्पीकर के साथ सामुहिक नमाज अदा करने को नयी परम्परा बताकर बिना किसी कारण के हिन्दु समुदाय द्वारा इसका विरोध करते हुए भाजपा नेता राजेश सिंहल के निर्देश पर नांकझोकफायरिंग व पथराव किया गया।
ज्ञात हो कि हिन्दुओ द्वारा होली का जुलूस निकालने को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलुस को नई परम्परा बताकर प्रशासन से इसकी शिकायत की था तथा प्रशासन द्वारा हिन्दुओं के जुलूस पर रोक लगा दिया गया था। इसीलिए हिन्दु समुदाय इनसे खार हुए थी।

इस घटना से साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठी जिसमें मुस्लिमों पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें भूरा पुत्र नज्जु, यासीन पुत्र अजीज, मुश्ताक पुत्र करमूद समेत दर्जन भर लोग लहुलुहान होकर घायल हो गये। इस घटना से अवगत होकर सम्भल जिला के SDM व C.O. ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर समझौता करा दिया।
परन्तु हिन्दुओं में आक्रोश इस कदर ब्याप्त था कि दिनांक 29 मार्च, 2013 शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज पढ़ने की तैयारी चल रही थी| इसी बीच हिन्दु समुदाय द्वारा इस्लाम विरोधी नारे लगाये जाने लगें। जिसमें हिंसा फिर भड़क उठी। हिन्दु लोग मुस्लिमो को गाली-गचैच देने लगे व हाथापाई करने लगे तथा कुछ हिन्दुवारी अराजक तत्वों द्वारा इस्लामों पर लाठीयां बरसाई जाने लगी। जिससे घटना और भी हिंसा हो गयी। गोलीवारी व पथराव शुरु हो गया। जिसमें बिट्टन शर्मा, धीरेन्द्र, झण्डु सिंह, मोकम सिंह, मुश्ताक, अशफाक सहित कई लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये।
इतना ही नही पुलिस की मौजुदगी में जाकिर हुसैन व शाबीर हुसैन की मोटरसाइकिल पैशन प्लस UP16-3127 को हिन्दुओं के अराजक तत्वों द्वारा फुंक दिया गया व उसके डिग्गी में रखे 10 हजार रुपये भी लूट लिये गये और पुलिस मूकदर्शन बनी रही।
हिन्दु समुदाय के लोग मुस्लिमों के घरों में घुसकर आगजनी लुटपाट व औरतों के साथ गाली-गलौच तथा छेड़खानी शुरु कर दिये व उनके ऊपर जानलेवा हमला किये। हिन्दुओं के इस अराजकता से भयभीत मुस्लिम लोग अपने घरों से पलायन करने लगे। दबंगों ने रियासत पुत्र-अमीर बख्श तथा शहादत पुत्र रजफाक की 10 व 5 बिघे में लगी गेहूँ की कच्ची फसल को भी काटकर नष्ट कर दिया।
मुस्लिमों को हिन्दुवारी संगठन के भाजपा नेताओं द्वारा गाँव छोड़ भाग जाने पर दबाव डाला जा रहा है तथा नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस तरह से उक्त गाँव के मुस्लिमों में दहशत व्याप्त है। जिससे ये लोग अपना गाँव व घर छोड़ने पर विवश है।
पुलिस प्रशासन ने इस प्रकरण में 176 नामजद व 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ जिसमें समुदाय के 41 लोग तथा हिन्दु समुदाय के 135 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है। परन्तु इस प्रकरण में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही हुई।
अतः आपसे निवेदन है कि  इस साम्प्रदायिक घटना को संज्ञान में लेते हुए जल्द दोनों समुदाय के सुरक्षा हेतु संरक्षण घायलों को मुआवजा व अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आदेश दे। साथ ही साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही का निर्देश दे।


भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/2 ए दौलतपुर,वाराणसी
  Please visit:

No comments:

Post a Comment