PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Thursday, March 6, 2014

उ0प्र0 के अलीगढ़ के थाना क्वार्सी में दबंगों द्वारा महिला व उसकी 11 साल की बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास संबंधि प्रकरण में पुलिस द्वारा एफ0आई0आर0 दर्ज करने के बाद भी कोई कार्यवाही न करने के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रार्थना-पत्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया गया

मुख्यमंत्री कार्यालय में आवेदन की स्थिति
कम्प्यूटर संख्या
      
अथवा *
बार कोड संख्या

मोबाइल नंबर
(
कृ. अपने मोबाइल के मात्र दस अंक भरें, +91, 0 ना लगायें )



* कम्प्यूटर संख्या व बारकोड संख्या में से कोई एक अंकित करें




कम्प्यूटर सँख्या : PG05438004 , प्रेषित तिथि 03/03/2014, पत्रांक : -PG05438004/लो.शि.-2/2014
विषय : 0प्र0 के अलीगढ़ के थाना क्वार्सी में दबंगों द्वारा महिला व उसकी 11 साल की बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास संबंधि प्रकरण में पुलिस द्वारा एफ0आई0आर0 दर्ज करने के बाद भी कोई कार्यवाही न करने के संबंध में।
प्रेषक : डा.लेनिन , महासचिव, मानवाधिकार जगनिगरानी समिति, सा0 4/2ए दौलतपुर , वाराणसी , उत्तर प्रदेश
प्रेषित : जिलाधिकारी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
संदर्भ प्रकार : अन्‍य
सन्दर्भ स्थिति - अन्तरित, अन्तरण दिनांक : 03/03/2014
निस्तारण विवरण: अन्तरित । आपका प्रार्थना-पत्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश को प्रेषित कर दिया गया है । कृपया सम्बंधित अधिकारी से अपने कम्प्यूटर सन्दर्भ संख्या के साथ संपर्क करने का कष्ट करें । 
सम्बन्धित अधिकारी/विभाग द्वारा भरी गयी सूचना-
अध्यावधिक स्थिति : -
सम्बन्धित अनुभाग : -
सम्बन्धित जनपद : -
जवाब भेजे जाने की तिथि : -
अभियुक्ति : -

Disclaimer : Copyright © 2013, Chief Minister Office, Government of Uttar Pradesh, India| Be

28 जनवरी, 2014
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |

विषय:- उत्तर प्रदेश के जिला-अलीगढ़, थाना-क्वार्सी में कुछ दबगो द्वारा महिला व उसकी 11 साल की बच्ची केसाथ दुराचार का प्रयास सम्बंधित प्रकरण में पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने के बाद भी कोई कार्यवाही न करने केसम्बंध में।

महोदय,
आपको अवगत कराना है कि पीडिता रानी उम्र-40 वर्ष, पत्नी-शाहिद उत्तर प्रदेश के जिला-अलीगढ़, थाना-क्वार्सी में शहंशाबाद-जमालपुर गली न0-10 की निवासिनी है। पीडिता का पति शाहिद एक पडोसी लडकी के अपहराणके झुठे केस में जेल में बन्द है। पीडिता इस झुठे केस की जांच हेतु FIR दर्ज करायी थी, जिससे उसके पडोसी उससे खार खाये हुए थे। दिनांक 10 फरवरी, 2013 को दोपहर 02:00 बजे पडोसी युवक जिसमें कप्तान पुत्र-दिलशाद,दिलशाद और अन्य सहयोगी शामिल थे, पीडिता के घर में घुस कर केस वापस लेने पर दबाव बनाने लगे। पीडिता द्वारा इसका विरोध करने पर उसके साथ बदसुलकी व छेडखानी करने लगे। उसी समय उसकी 11 वर्षीय बेटी माँ केबचाव हेतु आयी तो अभियुक्तों ने उसके माँ के बचाव हेतु आयी तो अभियुक्तों ने उसके भी कपउे उतार दिये व बलात्कार का प्रयास किये महिला द्वारा शोर मचाने की कोशिश पर तमंचा सटाते हुए उसे अश्लील सीडी बनाने कीधमकी दिये तथा अभद्रता पूर्वक के मारते-पिटते चले गये।
पीडिता ने इस घटना की जानकारी थाना क्वार्सी के दी तो पुलिस ने जिला अस्पताल पर उसका मेडिकल करा रिपोर्ट दर्ज कर लिया उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की
अतः आपसे निवेदन है कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन को तथ्यों की छानबीन कर पीडिता के जान-माल की सुरक्षा हेतु संरक्षण प्रदान करने व उक्त अभियुक्तों के खिलाफ उचित कार्यवाही का आदेश देने की कृपा करें |


संलग्नक :
1.      पीडिता के बयान की कापी
2.      पीडिता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ को दिए गए प्रार्थना पत्र की कापी



भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

Please visit:

No comments:

Post a Comment