सेवा में, 16 नवम्बर, 2013
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : मोहर्रम पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कटघर के एक गांव में हुयी जबरदस्त हिंसा के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि मोहर्रम पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कटघर के एक गांव में जबरदस्त हिंसा हुई | धार्मिक स्थल के पास मातम मनाने को लेकर उपजे विवाद से गांव सुलग उठा | तोड़फोड़ और फायरिंग के बीच आठ घरों में आग लगा दी गई । एक बाइक भी फूंक दी | कुछ घरों से लूटपाट भी किया गया |
गांव में उस वक्त माहौल बिगड़ गया, जब मोहर्रम का जुलूस एक धार्मिक स्थल के पास से गुजरा | वहां मौजूद लोगों धार्मिक स्थल के पास मातम पर ऐतराज जताया |
इसी दौरान यहां मौजूद एक लड़के को चोट लग गई। इस पर बात और बिगड़ गई | विवाद बढ़ता देख दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए |
उत्तर प्रदेश में लगातार साम्प्रदायिक माहौल लगातार बिगड़ रहा है और जितने भी संवेदनशील इलाके है वहाँ पर प्रशासन द्वारा ख़ास इंतजाम क्यों नहीं किया जा रहा है | प्रशासन ने मुहर्रम के मद्देनजर मुरादाबाद में क्यों ख़ास इंतजाम नहीं किया था |
कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही करते पीडितो को मुआवजा दिलाने की कृपा करे |
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,
+91-9935599333
www.youtube.com/pvchrindia
www.pvchr.blogspot.com
www.sapf.blogspot.www.
No comments:
Post a Comment