PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Friday, November 15, 2013

सेवा में,                                    16 नवम्बर, 2013

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

 

विषय : मोहर्रम पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कटघर के एक गांव में हुयी जबरदस्त हिंसा के सम्बन्ध में |

 

महोदय,

     आपको यह अवगत कराना है कि मोहर्रम पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कटघर के एक गांव में जबरदस्त हिंसा हुई | धार्मिक स्‍थल के पास मातम मनाने को लेकर उपजे विवाद से गांव सुलग उठा | तोड़फोड़ और फायरिंग के बीच आठ घरों में आग लगा दी गई । एक बाइक भी फूंक दी | कुछ घरों से लूटपाट भी किया गया |

गांव में उस वक्त माहौल बिगड़ गया, जब मोहर्रम का जुलूस एक धार्मिक स्‍थल के पास से गुजरा | वहां मौजूद लोगों धार्मिक स्थल के पास मातम पर ऐतराज जताया |
इसी दौरान यहां मौजूद एक लड़के को चोट लग गई। इस पर बात और बिगड़ गई |  विवाद बढ़ता देख दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए |

     उत्तर प्रदेश में लगातार साम्प्रदायिक माहौल लगातार बिगड़ रहा है और जितने भी संवेदनशील इलाके है वहाँ पर प्रशासन द्वारा ख़ास इंतजाम क्यों नहीं किया जा रहा है | प्रशासन ने मुहर्रम के मद्देनजर मुरादाबाद में क्यों ख़ास इंतजाम नहीं किया था |

     कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही करते पीडितो को मुआवजा दिलाने की कृपा करे |

संलग्नक : http://www.amarujala.com/news/states/uttar-pradesh/violence-on-muharram-in-moradabad/?utm_source=twitterfeed&utm_medium=twitter

 

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति,

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333


 Please visit:
 
 

No comments:

Post a Comment