PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Wednesday, November 2, 2011

माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश की अवहेलना तथा महजबीन के सम्भावित आनर कीलिंग के समबन्ध मे .



---------- Forwarded message ----------
From: UP Police Computer Cetre Lucknow <uppcc-up@nic.in>
Date: 2011/11/3
Subject: Fwd: Fwd: माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश की अवहेलना तथा महजबीन के सम्भावित आनर कीलिंग के समबन्ध मे .
To: DIG Police ComplaintCell Lucknow <digcomplaint-up@nic.in>
Cc: PVCHR ED <pvchr.india@gmail.com>


Sir
The complaint of from the above mail is being forwarded to your kind attention and response.
UPPCC


---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR ED <pvchr.india@gmail.com>
To: uppcc@up.nic.in
Date: Wed, 02 Nov 2011 18:22:03 +0530
Subject: Fwd: माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश की अवहेलना तथा महजबीन के सम्भावित आनर कीलिंग के समबन्ध मे .


---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/11/2
Subject: माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश की अवहेलना तथा महजबीन के सम्भावित आनर कीलिंग के समबन्ध मे .
To: digcomplaint-up@nic.in


सेवा मे                                                2 नवम्बर 2011
 
 पुलिस महानिदेशक ,
 
उत्तर प्रदेश पुलिस
  
लखनऊ (उत्तर प्रदेश )
 
बिषय - माननीय उच्च  न्यायालय इलाहाबाद के आदेश की अवहेलना तथा महजबीन के सम्भावित आनर कीलिंग के समबन्ध मे .
 
 
महोदय,
 
          लेख है कि, महजबीन को आज दिनाँक 2 नवम्बर 2011 को माननीय उच्च न्यायलय, इलाहाबाद , (उत्तर प्रदेश ), मे फैजुर्र्हमान की याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय ने महजबीन की शादी और धर्म परिवर्तन के मान्यता देते हुए महजबीन को स्वतंत्र कर दिया है. परंतु न्यायालय परिसर मे ही महजबीन के पिता अभय  राम नागर ने महजबीन से मारपीट की. नारी संरक्षण गृह - वाराणसी (उ.प्र.) से आये पुलिस ने महजबीन को उसके पति फैजुर्रहमान को नही सौपा.लगभग 3 बजे दोपहर मे  पुलिस के साथ इक ही गाडी मे महजबीन,अभय राम नागर और उनके साथी भी वाराणसी के लिये गये है. जबकि महजबीन को अपने पिता से ही खतरा है . पुलिस के अनुसार वह नारी निकेतन ले जाकर उसे छोड देगी.
                  
                                                      महोदय, महजबीन के पिता ने न्यायलय् के परिसर मे ही महजबीन को धमकी दी है की उसे जान से मार देगे पर मुस्लमान के साथ नही जाने देगे. इस  परिस्थिति मे महजबीन के आनर कीलिंग सम्भावना है.न्यायालय परिसर मे महजबीन के साथ विवाद के बाद भी पुलिस द्दारा अभय राम नागर को महजबीन के साथ इक गाडी मे ले जाने से उसके उत्पीडन की सम्भावना और अधिक बढ गयी है.  महोदय से अनुरोध है कि अतिशीध्र उचित कार्यवाही करे जिससे महजबीन और उसके ससुराल वालो की रक्षा हो सके.  

 

भवदीय

 

डा0 लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net


 



No comments:

Post a Comment