From: Mreetyunjay Rai <mreetyunjay@gmail.com>
Date: 2011/7/28
Subject: बाढ से प्रभावित गरीब बुनकर व मजदुर परिवारो को राहत व पुनर्वास हेतु
To: "akpnhrc@yahoo.com" <jrlawnhrc@hub.nic.in>
सेवा मे, 28 जुलाई 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत
अभिनन्दन !!!
विषय:- बाढ़ से प्रभावित लोगो तक राहत एवम पुनर्वास कार्य नही पहुचने के सम्बंध में।
महोदय,
लेख है कि वाराणसी उत्तर प्रदेश में विगत तीन दिनों में गंगा एवं वरुना नदी के जलस्तर में तीव्र बढ़ोत्तरी से वाराणसी के तटीय इलाको पर स्थिति मुहल्ले पानी से डुब गये है। मध्यरात में घरों में अचानक पानी आने की वजह से लोग अपने दैनिक प्रयोग की अधिकतर वस्तुओं को नही बचा पाये। अभी लोग मस्जिद्, मंदिर व खाली स्थानों पर अपने सिमित संसाधनों से रुके हुए है। वाराणसी प्रशासन के द्वारा राहत कार्यो में शिथिलता बरती जा रही है। राहत कार्य के नाम पर कागजी कार्यवाही अधिक हो रही है। लोगों के पास राशन, दवा, पानी व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति लगभग नही हो रही है। जहाँ जलस्तर कम हो रहा वहाँ बिमारी फैलाने की आशंका है। जबकि दवाओं का छिडकाव नही हो रही है। लोगों के आजीविका का साधन नष्ट हो गये है।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि बाढ़ से प्रभावित लोगो के पास राहत आपुर्ति पहुँचने,पुर्नवास एवम मुआवजा हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। महोदय बाढ़ से पीडि़त लोगों में अधिकतर बुनकर एवं मजदूर परिवार है। अतः सरकार द्वारा की जाने वाली बिजली एवं अन्य ऋणों की वसुली पर आजीविका के कार्य शुरु न हो होने तक रोक लगायी जाय।
(महा सचिव)
मोबा.न0:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment